जेल में गुंडा राज से कैदी का स्थानांतरित

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:54 PM (IST)
जेल में गुंडा राज से कैदी का स्थानांतरित

संवाद सूत्र, रायगंज : रायगंज जिला अदालत के जजों को जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा। इसका प्रमाण तब सामने आया जब सुरक्षा कारणों से रायगंज कारावास के विचाराधीन कैदी को मालदा जेल में रखने का फरमान सुनाया गया। घटनाक्रम के मुताबिक यह कि रायगंज के सुसीहार गांव का विचाराधीन कैदी को दो दिन पूर्व जैसे ही जेल पहुंचा तो पूर्व बंदी खुंखार कैदी उसपर टूट पड़े। जेल में तैनात आरक्षी के समाने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसकी एक टांग तक तोड़ दी। उसे दो दिनों तक रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित कैदी के रिजाउल हक ने माननीय न्यायाधीन से मालदा स्थानांतरित करने की अर्जी दी। जज ने सुरक्षा में खामी को स्वीकृत करते हुए आवेदन मंजूर किया। सोमवार को इस कैदी को मालदा जेल भेज दिया गया। पीड़ित कैदी के जेल के अंदर हो रहे अनियमितता का जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है। उसने बताया कि जेल के भीतर खतरनाक कैदियों का राज चलता है। उसके लिए खाने-पीने का विशेष प्रबंध रहता है। मोबाइल, मद बेरोकटोक प्रयोग किया जाता है। जो कैदी वहां पहुंचते उसे उनलोगों का कहा मानना पड़ता है। अब तो न्यायालय भी जेल के अंदर गड़बड़ी होने पर मुहर लगा दी। जिला समाहत्र्ता स्मिता पांडे इस संदर्भ में गंभीरता से तहकीकात करने की बात कही। इस तथ्य का खुलासा के बाद कैदियों के परिजनों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी