रैफ 106 बटालियन का स्वर्ण से आगाज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रैफ 106 बटालियन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स

By Edited By: Publish:Sat, 14 May 2016 11:12 AM (IST) Updated:Sat, 14 May 2016 11:12 AM (IST)
रैफ 106 बटालियन का स्वर्ण से आगाज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रैफ 106 बटालियन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में चल रहे अंतर बटालियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण से आगाज कर पहले ही दिन अपना दम दिखाया। पहले दिन चार स्वर्ण पदक का फैसला हुआ, जिसमें दो मेजबान 106 बटालियन ने जीता। पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं : पुरुष वर्ग 56 किग्रा. : रैफ 102 बटालियन मुंबई के मणिलाल को स्वर्ण, रैफ 106 बटालियन जमशेदपुर के एस सिकदर को रजत और जमशेदपुर के ही उत्पल कलिता को कास्य पदक।

पुरुष वर्ग 62 किग्रा : मेजबान रैफ 106 बटालियन के एन कर्मकार को स्वर्ण, 108 बटालियन मेरठ के मुकेश चंद को रजत और 100 बटालियन अहमदाबादके दशरथ को कास्य पदक।

महिला वर्ग : 48 किग्रा :100 बटालियन अहमदाबाद की पी इ ंदिरा को स्वर्ण,108 बटालियन मेरठ की सिंदर पाल को रजत और 106 बटालियन जमशेदपुरकी पी रत्‍‌ना को कास्य पदक। महिला वर्ग 53 किग्रा. -मेजबान 106 बटालियन जमशेदपुर की ललिता कुमारी को स्वर्ण, जमशेदपुर की ही कमला रानी को रजत और 100 बटालियन अहमदाबाद की पुष्पलता को कास्य पदक।

इसके पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन सुंदरनगर स्थित रैफ 106बटालियन के परेड ग्राउंड में किया गया, जहा बतौर मुख्य अतिथि 106 बटालियन के कमाडेंट पी कुजूर ने सभी खिलाड़ियो ं की हौसला औफजाई की।मौके पर डिप्टी कमाडेंट निर्मल गोप, संतोष मुंडा, अनिल झा, सहायक कमाडेंट

विक्की पा ंडेय, चंदन गिधी, संतोष सिंह वं सीएमओ डॉ एसपी यादव आदि मुख्य

रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी