पुरुलिया में बीडीओ, चिकित्सक समेत 54 हुए कोरोना पॉजिटिव

जासं पुरुलिया पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी फैलने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:16 AM (IST)
पुरुलिया में बीडीओ, चिकित्सक
समेत 54 हुए कोरोना पॉजिटिव
पुरुलिया में बीडीओ, चिकित्सक समेत 54 हुए कोरोना पॉजिटिव

जासं, पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी फैलने लगा है। सोमवार को जिले के मानबाजार-1 प्रखंड विकास पदाधिकारी व शहर के एक चिकित्सक समेत 54 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। नये लोगों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 397 हो गयी है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मिले संक्रमितों में मानबाजार-1 प्रखंड के बीडीओ निलाद्री सरकार पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड संख्या दो अंतर्गत मुनसेफडांगा निवासी एक चिकित्सक, वार्ड नम्बर पांच का हुचुकपाड़ा के दो, वार्ड नम्बर-23 के आमडिहा-लोकनाथ पल्ली का एक, पुरुलिया-1 प्रखंड अंतर्गत पुलिस लाइन निवासी चार, पुरुलिया-2 प्रखंड अंतर्गत छड़रा-दुमदुमी अंचल का छड़रा का एक, सांतुड़ी प्रखंड अंतर्गत टाड़ावाड़ी के दो लोगों के अलावा पुराने कंटेनमेंट जोन से मिले हैं। बता दें, जिले में अब तक मिले 397 कोरोना संक्रमितों में 235 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि, 161 का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। वहीं जिले के एक हजार 238 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी