एनएसएस छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत वार्ड-14 में गुरुवार को मेदिनीपुर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Dec 2017 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2017 06:32 PM (IST)
एनएसएस छात्रों ने चलाया सफाई अभियान
एनएसएस छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत वार्ड-14 में गुरुवार को मेदिनीपुर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाया। प्राचार्य गोपाल चंद्र बेरा ने कहा कि विगत 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शीतकालीन शिविर में चार प्रोग्राम अधिकारियों के साथ 180 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। शिविर के दौरान विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ विद्यार्थी आसपास के इलाकों में सफाई अभियान भी चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। गुरुवार को विद्यार्थियों ने वार्ड-14 के विभिन्न स्थानों से कचरा एकत्रित करने, नाला सफाई करने के साथ ही ब्ली¨चग पाउडर का छिड़काव भी किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों को कचरे के सही निस्तारण के उपाय भी बताए गए। साथ ही गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों के प्रति भी लोगों को सचेत किया गया। इस प्रकार के आयोजनों से एक ओर जहां विद्यार्थियों में सामाजिक सरोकार की भावना विकसित होती है, वहीं उनके बीच सछ्वाव व टीम भावना भी बढ़ती है।

???? ???

chat bot
आपका साथी