खाद्य मंत्री की बैठक में राशन डीलरों की कालाबाजारी को लेकर उठा सवाल

संवाद सूत्र, मालदा : सरकार दो रुपये किग्रा की दर से चावल दे रही है, लेकिन कुछ मुनाफाखोर राशन व्यवसाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 08:41 PM (IST)
खाद्य मंत्री की बैठक में राशन डीलरों की कालाबाजारी को लेकर उठा सवाल
खाद्य मंत्री की बैठक में राशन डीलरों की कालाबाजारी को लेकर उठा सवाल

संवाद सूत्र, मालदा : सरकार दो रुपये किग्रा की दर से चावल दे रही है, लेकिन कुछ मुनाफाखोर राशन व्यवसायी घटिया स्तर का चावल वो भी निर्धारित से कम मात्रा में दे रहे हैं। इसे लेकर बार-बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हो रहा है। उक्त बातें सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर तृणमूल नेता व मालदा जिला रतुया दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष ताजीबुर रहमान ने खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय से सीधी शिकायत की। इसे लेकर सनसनी फैल गई है। गुरुवार को शाम को मालदा टॉउन हाल में खाद्य सुरक्षा विभाग आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक। बैठक में जिलाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक के बीच ही ताजिबुर रहमान ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई डीलर लंबे समय से धांधली कर रहे हैं। जिला प्रशासन से इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। भरी बैठक में अपनी ही पार्टी के सदस्य से इस तरह की शिकायत सुनकर पहले मंत्री चकित हो गए बाद में अपने आप को संभालते हुए उन्होंने उस सदस्य को लिखित रूप से शिकायत देने को कहा। शिकायत सही पाये जानेपर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। बाद में मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि रतुआ दो नंबर ब्लाककें कुल 37 राशन डीलर हैं। इनमें दोनों के नाम से इस तरह की शिकायत मिली है, इसकी जांच करने के लिए संबंधित विभाग को कहा गया है। दोष साबित होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी