मुख्यमंत्री के मुलाकात करने पर प्रधानमंत्री बंगाल को देंगे हर संभव मदद : रामदास

संवाद सूत्र, मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रधान मंत्री के संबंध बेहतर है, बंगाल के विकास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 06:48 PM (IST)
मुख्यमंत्री के मुलाकात करने पर प्रधानमंत्री बंगाल को देंगे हर संभव मदद : रामदास
मुख्यमंत्री के मुलाकात करने पर प्रधानमंत्री बंगाल को देंगे हर संभव मदद : रामदास

संवाद सूत्र, मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ प्रधान मंत्री के संबंध बेहतर है, बंगाल के विकास के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यदि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगी तो बंगाल के विकास के लिए प्रधानमंत्री उन्हें हर संभव मदद देंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय व रोजगार मंत्री रामदास आटाउले ने बुधवार मालदा में एक पार्टी कार्यक्रम में उक्त बातें कही। उन्होंने और भी बताया कि वह रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के सदस्य हैं। उनकी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर के आदर्श पर चलती है। गत एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री सभा में जगह दी। भाजपा के अलावा वर्तमान मंत्री सभा में कई छोटी पार्टियां है। इनमें उनकी पार्टी एक है। बुधवार को वह मालदा के मानिकचक में पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मालदा पहुंचे। सरकार पिछड़ी जातियों के विकास के लिए सरकार कई योजनाओं पर विचार कर रही है। जल्द ही संसद में ओबीसी बिल लाया जाएगा। उन्होंने और भी बताया कि वे भी अपनी पार्टी का राज्य में विस्तार चाहते हैं। इसी वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने को मालदा पहुंचे।

chat bot
आपका साथी