ऑटो चालक ने लाखों रुपये लौटाकर कायम किया ईमानदारी का मिशाल

संवाद सूत्र, मालदा : ऑटो चालक ने लाखों रुपये का भूला बैग ग्राहक को लौटाकर ईमानदारी का मिशाल कायम किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 07:25 PM (IST)
ऑटो चालक ने लाखों रुपये लौटाकर कायम किया ईमानदारी का मिशाल
ऑटो चालक ने लाखों रुपये लौटाकर कायम किया ईमानदारी का मिशाल

संवाद सूत्र, मालदा : ऑटो चालक ने लाखों रुपये का भूला बैग ग्राहक को लौटाकर ईमानदारी का मिशाल कायम किया। यह घटना मंगलवार को मालदा शहर में हुई। ऑटो चालक का नाम अरविंद राय है। घर मालदा के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव में है। हाल ही में राज्य सरकार के गतिधारा परियोजना से ऋण लेकर अरविंद राय ने ऑटो खरीदा। उसने बताया कि मंगलवार सुबह को सवारी लेकर वह सातमारा इलाके में पहुंचे, लौटते समय बुधिया गांव निवासी एक परिवार उसके ऑटो में सवार हुआ। मालदा कोर्ट के पास यह परिवार ऑटो से उतरा। इसके बाद अरविंद ऑटो लेकर इंजन की मरम्मत के लिए गैराज में पहुंचा। अचानक उसकी नजर ऑटो के पीछे सीट के कोने पर रखी एक बैग पर पड़ी। इसके बाद बैग के अंदर कोई परिचय पत्र है या नहीं इसकी जांच शुरू की। बैग के अंदर से एक लाख 30 हजार रुपये का बंडल मिला। सभी नोट नए दो हजार रुपये के थे। इसके बाद वह सीधे मालदा कोर्ट पहुंचा एवं ऑटो में आने वाले बुधिया गांव के निवासी की तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें देख नहीं सके। इसके बाद वह सीधे बुधिया गांव में पहुंचे। ग्रामीणों ने पता चला कि उस व्यक्ति का नाम मफीजुद्दीन अली है वह अपने परिवार के सदस्यों को लेकर जमीन रजिस्ट्री के लिए मालदा कोर्ट पहुंचे हैं। उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर का इंतजाम कर उसे फोन किया एवं सीधे मालदा अदालत पहुंचकर बैग के साथ पूरी राशि उसे लौटा दिया। मफीजुद्दीन की पत्‍‌नी मुसलेमा बीबी ने बताया कि ये रुपये नहीं मिलने पर हमारा सर्वनाश हो जाता। अदालत परिसर में पहुंचने के बाद रुपये खोने की बात समझ में आई। बात पता चलते ही मेरे पति अस्वस्थ हो गए थे। ऑटो चालक ने आज हमारा जो उपकार किया उसे जीते जी भूल नहीं सकूंगी। उत्तर मालदा में सांसद नूर ने बताया कि देश भर में जब धोखाधड़ी व ठगों का राज चल रहा है ऐसे में आज भी इंसान ईमानदार हैं यह घटना सका सबूत है। कोतवाली भवन के पास ही अरविंद राय का घर है बचपन से उसे पहचानती हूं। उसके इस कार्य के लिए मुझे गर्व है।

chat bot
आपका साथी