ब‌र्द्धमान कांड का संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी

संवाद सूत्र, मालदा : बुधवार रात को सड़क के किनारे एक संदिग्ध युवक को लेकर बांधपुकुर इलाके में तनाव फै

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:35 PM (IST)
ब‌र्द्धमान कांड का संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी

संवाद सूत्र, मालदा : बुधवार रात को सड़क के किनारे एक संदिग्ध युवक को लेकर बांधपुकुर इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना में पकड़े गए संदिग्ध युवक को ग्रामीाणों ने इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस को सौंप दिया। युवक के पास से एक मैप, सिम कार्ड के अलावा दो मोबाइल, दो मेमोरी कार्ड, रूई एवं कई पटाखे मिले हैं। प्रारंभिक जांच के बाद इस युवक के बातचीत में तालमेल नहीं होने से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम शेख शमीम (19) है। इस युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ब‌र्द्धमान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीकुठी गांव का निवासी है। शमीम ने और बताया कि वह दस चक्के के एक ट्रक का खलासी है। उसने बताया कि पेशे के कारण उसका मालदा के एक युवक सौफिक के साथ परिचय हुआ। इस मित्र के साथ काफी समय से उसका कोई परिचय नहीं मिल रहा था। इसलिए वह अपने मित्र की तलाश में यहां पहुंचा। उसने बताया कि सौफिक का पता भी खो चुका है। इसलिए वह रथबाड़ी में उतरने के बदले शहर संलग्न बांधापुकुर में उतर गया। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को क्षेत्र के एक चाय की दुकान में वह लंबे समय से मोबाइल चार्ज कर रहा था इसके अलावा संदिग्ध रूप से इलाके में घूम रहा था। इससे ग्रामीणों को शक हुआ और पूछताछ शुरू की सही जबाव नहीं दे पाने से उसे पकड़ लिया एवं इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके पास से जो मैप मिला है वह पश्चिम बंगाल का मैप है उससे मालदा जिले के किसी पिछड़े गांव का पहचान करना संभव नहीं है। उसके पास से मिले मोबाइलों के संबंध में बताया कि वह इन मोबाइलों का उपयोग केवल संगीत सुनने के लिए करता था। पुलिस के एक सूत्रों के मुताबिक शमीम ने हाल ही में सिर के बाल काट लिए थे। पुलिस उसके मेमोरी कार्ड की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। पुलिस अधीक्षक प्रसून बंदोपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि इस संबंध में कुछ नहीं कहेंगे। इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी