बंगाल में 24 घंटे में 101 नए मामले सामने आए, 6 और मरे, अबतक 166 की मौत

बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 101 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2677 हो गया है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 08:03 PM (IST)
बंगाल में 24 घंटे में 101 नए मामले सामने आए, 6 और मरे, अबतक 166 की मौत
बंगाल में 24 घंटे में 101 नए मामले सामने आए, 6 और मरे, अबतक 166 की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 101 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2677 हो गया है जिनमें 1480 एक्टिव केस है। इसके साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 6 और लोगों की मौत हुई है, इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 166 हो गया है। इसके अलावा 72 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है जो कोरोना संक्रमित थे। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 67 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 959 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 35.82 फीसद हो गया है है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 1311 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैैं और यहां 108 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर हावड़ा से 571 पॉजिटिव मामले एवं उसके बाद उत्तर 24 परगना से 355 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।पिछले 24 घंटे में भी कोलकाता से सर्वाधिक 46 नए मामले आए हैं। साथ ही सभी छह मरने वाले भी कोलकाता से ही हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में हावड़ा से 18 नए मामले एवं उत्तर 24 परगना से 19 नए मामले सामने आए हैं। 

पिछले 24 घंटे में अबतक का सर्वाधिक 8,668 सैंपल टेस्ट हुए

बंगाल में टेस्टिंग की रफ्तार भी हर दिन तेजी से बढ़ रही है।पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,668 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। राज्य में एक दिन में अबतक का यह सर्वाधिक सैंपल टेस्ट है। अबतक कुल 85,956 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। शनिवार को भी 7,745 सैंपल टेस्ट, शुक्रवार को 6706, गुरुवार को 5,205, बुधवार को 5010 व मंगलवार को 5,007 सैंपल टेस्ट किए गए थे। दरअसल, राज्य में हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी 7 लोगों की मौत, शुक्रवार को 10, गुरुवार को 8, बुधवार को 9, मंगलवार को 8, सोमवार को 5, पिछले रविवार को 14, शनिवार को 11, शुक्रवार को 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। वहीं, शनिवार को 115 नए मामले, शुक्रवार को 84, गुरुवार को 87, बुधवार को 117, मंगलवार को 110, सोमवार को 124, पिछले रविवार को रिकॉर्ड 153 नए मामले, शनिवार को 108 नए मामले, शुक्रवार को 130, गुरुवार को 92, बुधवार को 112 नए मामले सामने आए थे। 

केंद्र के अनुसार, बंगाल में अब तक कोरोना से 232 लोग मरे, 2576 संक्रमित 

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना से अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 2576 बताया गया है। शनिवार को मौत का आंकड़ा 225 जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 2461 था। ताजा आंकड़े के अनुसार बंगाल में 872 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया है कि मरने वालों में करीब 70 फीसद मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई है। हालांकि वे सभी कोरोना संक्रमित थे।

chat bot
आपका साथी