राज्य की स्वच्छता से उत्साहित केंद्रीय सचिव ने की प्रशंसा

जागरण संवाददाता कोलकाता केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शकर मिश्रा ने कचरा स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 12:23 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:44 AM (IST)
राज्य की स्वच्छता से उत्साहित केंद्रीय सचिव ने की प्रशंसा
राज्य की स्वच्छता से उत्साहित केंद्रीय सचिव ने की प्रशंसा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शकर मिश्रा ने कचरा सफाई अभियान में राज्य के काम की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की ओर से नगर निगम व पालिकाओं में निजी परामर्शदाताओं की नियुक्ति को सकारात्मक पहल करार दिया। दरअसल, मंगलवार को कोलकाता पहुंचे केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के सचिव ने राज्य की नई पहल की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य को वित्तीय सहायता देने पर भी विचार कर सकता है। बता दें कि राज्य सरकार ने अपनी पहल में केंद्रीय तरीके से 125 नगरपालिकाओं से कचरा उठाने व उन कचरों की री-साइकिलिंग को तीन निजी परामर्शदाता संस्थानों को नियुक्त किया है। जिसमें प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स, केपीएमजी और अर्न्स्ट एंड यंग शामिल है। हालांकि, शुरू में 85 नगरपालिकाओं की पहचान कर उन्हें कचरा मुक्त करने को निजी परामर्शदाता संस्थानों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बीच बताया गया कि इन नगरपालिकाओं के लगभग 86 फीसद वार्डो में सफाई कर्मी लोगों के घर जा कचरा इकट्ठा करना शुरू कर चुके हैं। वहीं 19 फीसद वार्डो में कचरे को विभक्त कर संग्रह किया जा रहा है, ताकि प्लास्टिक के साथ-साथ गीले व सूखे कचरे को अलग किया जा सके। इधर, मंगलवार को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ केंद्रीय सचिव ने समीक्षा बैठक की और इस दौरान उन्होंने राज्य की इस नई पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के समयावधि में राज्य ने कचरा निपटान की दिशा में बेहतरीन काम किया है। ऐसे में केंद्र सरकार इस संबंध में वित्तीय सहायता देने पर विचार करेगी। साथ ही उन्होंने राज्य के नगर विकास विभाग के अधिकारियों को पूरी परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। इस बैठक में केंद्रीय सचिव ने राज्य की 125 नगरपालिकाओं के प्रतिनिधियों संग 'स्वच्छ भारत' व 'निर्मल बांग्ला' परियोजना पर विस्तार से बातचीत कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसके इतर, केंद्रीय सचिव की उपस्थिति में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने बैठक में मौजूद रहे निगम व पालिका प्रतिनिधियों से आगामी 7 दिसंबर तक जिला शासक द्वारा आवंटित धन से सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही।

chat bot
आपका साथी