तृणमूल विधायक ने दी सुवेंदु को आमने-सामने लड़ाई की चुनौती, कहा- शेर भूखा मर जाएगा, लेकिन चूहा नहीं खाएगा

मदन मित्रा ने सुवेंदु अधिकारी को खुलकर चुनौती दे डाली और आमने-सामने की लड़ाई का आह्वान किया। बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से किसी भी सीट पर लड़ाई की चुनौती दी। दिलीप घोष का जवाब- सुवेंदु नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा चुके हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 30 Dec 2021 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 09:53 AM (IST)
तृणमूल विधायक ने दी सुवेंदु को आमने-सामने लड़ाई की चुनौती, कहा- शेर भूखा मर जाएगा, लेकिन चूहा नहीं खाएगा
तृणमूल विधायक ने दी सुवेंदु को आमने-सामने लड़ाई की चुनौती,

राज्य ब्यूरो, कोलकाता । अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक व पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को खुलकर चुनौती दे डाली और आमने-सामने की लड़ाई का आह्वान किया। खड़गपुर में इंटक के समारोह को संबोधित करते हुए मित्रा ने सुवेंदु को बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से किसी भी सीट पर लड़ाई की चुनौती दी। इसके साथ ही तृणमूल विधायक ने कहा कि शेर भूखा मर जाएगा, लेकिन चूहा नहीं खाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल आगामी नगर-निकाय चुनावों में बंगाल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

दूसरी तरफ, मदन मित्रा की इस चुनौती के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा चुके हैं। यह दुख सहन नहीं होने पर मदन मित्रा इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदन मित्रा बंगाल के लिए एक अच्छे कामेडियन हैं। वह सुबह एक बात तो दोपहर कुछ और बोलते हैं एवं रात कोई दूसरी बात बोलते हैं। वह कब क्या बोलते हैं, कोई ठीक नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि मित्रा के बारे में कहने को कुछ नहीं है। बंगाल के लोग उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। वहीं, मित्रा की चुनौती और दावे पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मदन मित्रा गीत-संगीत को लेकर व्यस्त हैं। इसलिए उन्हें ऐसी बातें करने की क्या जरूरत है। इस समय वह खुशमिजाज हैं। उन्होंने मदन मित्रा को एक रंगीन चरित्र के रूप में भी वर्णित किया। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि मदन मित्रा के इन बयानों को लोग ठीक से नहीं ले रहे हैं। चुनाव में लोग इसका जवाब देंगे। 

chat bot
आपका साथी