स्टेशन से अवैध कब्जा हटाने के विरोध में हाकरों ने रोकी ट्रेनें

-पथराव से कई रेल कर्मी जख्मी, करीब ढाई घंटे तक रुका रहा संचालन -आरपीएफ और जीआरपी ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:18 PM (IST)
स्टेशन से अवैध कब्जा हटाने के विरोध में हाकरों ने रोकी ट्रेनें
स्टेशन से अवैध कब्जा हटाने के विरोध में हाकरों ने रोकी ट्रेनें

-पथराव से कई रेल कर्मी जख्मी, करीब ढाई घंटे तक रुका रहा संचालन

-आरपीएफ और जीआरपी ने स्थिति को किया नियंत्रित, यात्री परेशान जागरण संवाददाता, कोलकाता : सियालदह दक्षिण शाखा के न्यू अलीपुर के बाद अब बहिरपुया स्टेशन पर अवैध कब्जे को हटाने पहुंची आरपीएफ और रेल कर्मियों को विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण को तोड़े जाने के बाद हाकरों ने सामान को ट्रैक पर फेंक कर रेल मार्ग अवरुद्ध कर दिया। साथ ही ट्रैक पर पड़े पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें कई रेल कर्मी जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के चलते करीब ढाई घंटे तक ट्रेन संचालन रुका रहा जिसके चलते यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। बता दें कि गत शुक्रवार को बालीगंज-माझेरहाट सेक्शन में न्यू अलीपुर रेलवे स्टेशन व आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में रेल अफसरों ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। इसके बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रेल अफसरों ने यात्री सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर सियालदह-डायमंड हर्बर सेक्शन में बहिरपुया रेलवे स्टेशन पर बने अवैध दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच हाकरों का एक दल अभियान के विरोध में उतर आया। इसके बाद टूटे फूटे सामान को रेल पटरी पर फेंक कर ट्रेन संचालन ठप कर दिया। एहतियातन ट्रेनों को बीच रास्ते रोक दिया गया। हाकरों ने ट्रैक पर पड़े पत्थरों से टीम पर हमला भी बोल दिया जिसमें कई रेल कर्मी जख्मी हो गए। सूचना पर आसपास के थानों से पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने अवैध हाकरों को खदेड़ दिया। इसके बाद दोपहर करीब सवा दो बजे ट्रैक को खाली करवा कर ट्रेन संचालन शुरू करवाया गया।

chat bot
आपका साथी