West bengal Politics : सोशल मीडिया से तृणमूल का केंद्र पर निशाना, 53 हजार करोड़ रुपये बकाया

बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:02 PM (IST)
West bengal Politics : सोशल मीडिया से तृणमूल का केंद्र पर निशाना, 53 हजार करोड़ रुपये बकाया
West bengal Politics : सोशल मीडिया से तृणमूल का केंद्र पर निशाना, 53 हजार करोड़ रुपये बकाया

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है।इसी के तहत सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर 'सोजा बांग्लाय बोलछी' अभियान हाल में शुरू किया गया है। 

इसी अभियान के तहत बुधवार को ट्विटर व सोशल मीडिया के दूसरे मंचों पर पोस्ट किए गए वीडियो के जरिए तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने फिर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसमें तृणमूल नेता ने 53 हजार करोड़ रुपये बकाये की बात उठायी है, जो केंद्र सरकार को बंगाल को देने हैं। उन्होंने राज्यवासियों से इस बारे में सोचने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि विभिन्न मदों में राज्य का केंद्र के पास 53,000 रुपये बकाया है जो अभी तक नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जीएसटी का भी 4,000 करोड़ रुपये बकाया होने का दावा किया था। ममता ने प्रधानमंत्री से इस बकाया राशि को तुरंत दिलवाने की अपील की थी ताकि कोरोना महामारी से और प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

रैपिड एंटीजेन टेस्ट शुरू करेगा कोलकाता नगर निगम

राज्य ब्यूरो,कोलकाताः कोलकाता नगर निगम (केएमसी) गुरुवार से अपने सभी वार्डों में कोरोना संदिग्ध रोगियों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट शुरू करेगा। निगम के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केएमसी के केंद्र एक बार में कम से कम 10 लोगों के नमूनों की जांच कर सकते हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे 30 मिनट में उपलब्ध कराए जा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि केएमसी के सभी 16 नगरों में जांचें की जाएंगी। इससे इन नगरों में रहने वाले हजारों लोगों की जांच में मदद मिलेगी। एंटीजन टेस्ट में किसी व्यक्ति के शरीर में मौजूद अणुओं की जांच की जाती है, जो रोगों से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करते हैं।

chat bot
आपका साथी