आरपीएफ ने ट्रेन में बिछड़े किशोर को मां से मिलाया

मां के साथ आ रहा एक किशोर ट्रेन में चढ़ते वक्त भीड़भाड़ में बिछड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 01:57 AM (IST)
आरपीएफ ने ट्रेन में बिछड़े किशोर को मां से मिलाया
आरपीएफ ने ट्रेन में बिछड़े किशोर को मां से मिलाया

-चकदह से मां के साथ आ रहा था शांतिपुर

ट्रेन में नहीं चढ़ पाई थी उसकी मां

.....................

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मां के साथ आ रहा एक किशोर ट्रेन में चढ़ते वक्त भीड़भाड़ में बिछड़ गया। शांतिपुर पहुंचने के बाद बदहवास प्लेटफार्म पर घूम रहे किशोर को आरपीएफ ने पूछताछ के बाद अपनी हिफाजत में ले लिया। बाद में मां को बेटे से मिला दिया। सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे शांतिपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर पहुंची गेदे लोकल से एक किशोर उतरकर बदहवास होकर किसी को ढूंढ रहा था। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आउट पोस्ट के हेड कांस्टेबल की नजर किशोर पर पड़ी तो उससे पूछताछ शुरू कर दी। उसने अपना नाम सूरज कारीगर (13), निवासी नदिया जिले के शांतिपुर थानांतर्गत कारीगरपाड़ा बताया। उसने कहा कि वह अपनी मां के साथ चकदह से लौट रहा था। यात्रियों की भीड़ के बीच मां ट्रेन में नहीं चढ़ पाई थी और ट्रेन चल दी। स्टेशन पर उतरने के बाद वह अपनी मां को तलाश रहा था। इसके बाद आरपीएफ ने किशोर के मिलने की सूचना सभी स्टेशनों में भिजवा दी। सूचना पर शांतिपूर्ण स्टेशन पहुंची महिला द्वारा दिखाए गए आइडी का सत्यापन करने के बाद बेटे को उनसे सुपुर्द कर दिया गया। बेटे से मिलने के बाद मां फफक पड़ी।

chat bot
आपका साथी