कोल्ड मिक्स प्लांट की तैयारी में निगम

जागरण संवाददाता कोलकाता नेशनल ग्रीन ट्राइबुनल (एनजीटी) के निर्देशानुसार कोलकाता नगर निगम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 04:26 PM (IST)
कोल्ड मिक्स प्लांट की तैयारी में निगम
कोल्ड मिक्स प्लांट की तैयारी में निगम

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नेशनल ग्रीन ट्राइबुनल (एनजीटी) के निर्देशानुसार कोलकाता नगर निगम को महानगर की सड़कों पर हॉट मिक्स का इस्तेमाल बंद कर कोल्ड मिक्स व पर्यावरण हितकारी मिक्स का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए नगर निगम के आवेदन पर कुछ महीने का समय दिया गया है। जिसके बाद निगम आइआइटी खड़गपुर, सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पीडबल्यूडी आदि की मदद ले रहा है। इसे लेकर निगम आयुक्त के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गई है। निगम के एक विभागीय अधिकारी ने बताया कि एनजीटी के निर्देश को पालन करना महानगर में थोड़ा कठिन है क्योंकि यहा सड़क के नीचे से जल, विद्युत, टेलीफोन, निकासी, केबल, गैस आदि की लाइनें जाती है। इसकी वजह से अक्सर खुदाई का काम चलता रहता है ऐसे में कोल्ड मीक्स उपयुक्त विकल्प नहीं है। मगर फिर भी उनके निर्देश के पालन हेतु कोल्ड मिक्स प्लांट को इस्तेमाल करते हुए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। आइटीआइटी खड़गपुर और सीआरआरआइ के विशेषज्ञ उसकी समीक्षा करेगें। साथ ही कोल्ड मीक्स प्लाट को लेकर विभाग की ओर से जल्द ही एक कार्यशाला भी लगाई जाएगी। उनके अनुसार समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी