kolkata durga puja 2020:बंगाल में इस बार दुर्गा पूजा में घूमने से परहेज करना चाहते हैं लोग

kolkata durga puja 2020 कोरोना काल के कारण काफी चीजें बदल गयी हैं। अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता भी लोगों में काफी ज्यादा है। ऐसे में इस बार दुर्गा पूजा में काफी लोग कोलकाता के बाहर नहीं जा पा रहे हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 08:27 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 08:27 AM (IST)
kolkata durga puja 2020:बंगाल में इस बार दुर्गा पूजा में घूमने से परहेज करना चाहते हैं लोग
दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। दुर्गा पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है। पंडालों में रात भर घूमकर लोग दुर्गा पूजा मनाते हैं। हालांकि इसमें भी कई ऐसे लोग होते हैं जो 4 दिन की छुट्टी में कहीं बाहर ​जाना चाहते हैं। कोलकाता की भीड़ भाड़ से बाहर जाकर कई लोग दुर्गा पूजा का आनंद उठाना चाहते हैं, लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण काफी चीजें बदल गयी हैं। अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता भी लोगों में काफी ज्यादा है और ट्रेनों का संचालन भी स्वाभाविक नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार दुर्गा पूजा में काफी लोग कोलकाता के बाहर नहीं जा पा रहे हैं। पहले जहां दुर्गा पूजा में डायमंड हार्बर, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, गंगटोक, सिक्किम जैसे स्थानों पर पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस साल इन स्थानों में बुकिंग काफी कम हो रही है। हालांकि कोलकाता के आस – पास के रिसॉर्ट जैसे कि रायचक, वेदिक विलेज आदि में दुर्गा पूजा के दौरान कमरों की काफी अच्छी बुकिंग है।

रायचक के कमरे दुर्गा पूजा के लिए पूरी तरह बुक

नेवटिया ग्रुप के होलटाइम डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड इवेंट्स) रमेश पांडेय ने कहा, ‘दुर्गा पूजा के 7 दिन पहले से ही रायचक के सभी कमरे पूरी तरह बुक हो गये हैं। ट्रेनें बंद रहने के कारण लोग कोलकाता के बाहर नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे में आस-पास के रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हैं। हमारे 150 से अधिक कमरे हैं जो पूरी तरह बुक हैं। बगैर किसी डिस्काउंट के बुकिंग में कोई कमी नहीं आयी है।’

वेदिक विलेज में भी बुकिंग फुल

वेदिक रिसॉर्ट एंड हाेटल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट एस. एच. रहमान ने बताया, ‘दुर्गा पूजा को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस है। वेदिक विलेज अपनी ओर से पूजा का आयोजन करता है और हमारा पूजा पैकेज पंचमी से ही शुरू हो जाएगा। इस बार हमारी पूजा का 14वां वर्ष है, महाभोज भी इस बार किया जाएगा। सब कुछ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए किया जाएगा। फैमिली के लिए अड्डा प्वाइंट्स भी बनाये गये हैं। हमारे यहां कुल 225 कमरे हैं जिनमें लगभग 70 फीसद बुक हो चुके हैं।’

दार्जिलिंग में महज 15 फीसद बुकिंग की उम्मीद

हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के महासचिव सम्राट सान्याल ने बताया कि दार्जिलिंग सहित पहाड़ पर पर्यटन उद्योग अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। दुर्गा पूजा के लिए यहां के होटलों की बुकिंग महज 10 फीसद तक हुई है। आगामी पूजा के कुछ दिनों तक यहां बुकिंग 15 फीसद तक पहुंचने की उम्मीद है।

कोलकाता के बाहर के होटलों में 50 फीसद से भी कम है बुकिंग

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एचआरएईआई) के अध्यक्ष सुदेश पोद्दार ने कहा, ‘कोलकाता के बाहर बुकिंग हो रही है, लेकिन पिछले साल की तुलना में काफी कम है। लगभग 50 फीसद बुकिंग इस बार कम हुई है। फिलहाल होटलों के मालिक वेट एण्ड वॉच वाली स्थिति में हैं। रायचक, वेदिक विलेज जैसे स्थानों पर बुकिंग काफी अच्छी है, लेकिन गंगटोक, दार्जिलिंग, सिक्किम जैसी जगहों पर बुकिंग काफी कम है।’ 

chat bot
आपका साथी