Kolkata Airport News: कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए 10 एटीआरएस सिस्टम

Kolkata Airport News कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए एटीआरएस यानी कि ऑटोमैटिक ट्रे रिट्राइवल सिस्टम लगाए गए। इससे यात्रियों को लंबी-लंबी कतारों में सिक्यूरिटी चेक इन के लिए खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अब लगातार एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 07:50 AM (IST)
Kolkata Airport News: कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए 10 एटीआरएस सिस्टम
कोलकाता एयरपोर्ट पर लगाए गए 10 एटीआरएस सिस्टम

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक महीने में 10 एटीआरएस सिस्टम को लगाया गया है। इससे यात्रियों को लंबी-लंबी कतारों में सिक्यूरिटी चेक इन के लिए खड़ा नहीं होना पड़ेगा। एटीआरएस यानी कि ऑटोमैटिक ट्रे रिट्राइवल सिस्टम। उल्लेखनीय है कि यात्रियों द्वारा लंबी कतारों के बारे में काफी शिकायतें रखी गयी थी। कई यात्रियों ने अपने उड़ान के छूटने का भी आरोप लगाया था। अक्सर सुबह के वक्त जब एक साथ कई उड़ानों का संचालन होता है, काफी लंबी कतारें लगने लगती है। अब ऐसा नहीं होगा।

यह सिस्टम ऐसे काम करता है

इसमें मशीन ट्रे को ऑटोमेटिकली स्क्रिनिंग के लिए भेजता है जहां यात्री कैबिन बैगेज आइटमों को स्क्रिनिंग के ​लिए रखते हैं। यह सिस्टम सीआइएसएफ अधिकारियों को ​​स्क्रिनिंग में भी काफी सुविधा दे रहा है। इसके तहत एक्स रे मशीन की तुलना में दोगुने बैगो की चेकिंग हो जाती है। अब सीआइएसएफ कर्मियों को मैनुअली काम नहीं करना पड़ रहा है।

यह ऑटोमेटिकली ट्रे को प्रिपेरेशन एरिया में भेजता है जिससे सिक्युरिटी चेक इन में लगने वाला समय कम लगता है। इससे अगर कोई आइटम सस्पेक्टेड इसमें दिख जाता है तो वह उक्त सामान को अलग कर देता है। इसके बाद सुरक्षा कर्मी उसे खोलकर चेक करते हैं। यात्रियों का मुवमेंट सिक्युरिटी एरिया जोन में तेज हो जाता है। पिछले साल एयरपोर्ट पर मात्र दो एटीआरएस सिस्टम को लगाया जा सका था। इस साल शुरुआती के महीनों में कोरोना के कारण इसे नहीं लगाया जा सका था। अब मात्र एक महीने के भीतर 10 मशीनों को लगाया गया है।

अब लगातार एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसके लिए नये तरीके से एयरपोर्ट पर प्रबंध किया जा रहा है ताकि यात्रियों को उड़ान सेवा लेने में कोई असुविधा न हो। गत शुक्रवार को कुल 274 उड़ानों का संचालन किया गया। इससे कुल 40.6 हजार यात्रियों ने यात्रा की। 

chat bot
आपका साथी