काकीनाड़ा में पाचवें दिन भी हुई बमबाजी, दो गिरफ्तार

-भाटपाड़ा थाना के नजदीक 6 नंबर गली में दो बम फेंके गए बम के धमाके की आवाज से सहम गये लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 08:43 PM (IST)
काकीनाड़ा में पाचवें दिन भी हुई बमबाजी, दो गिरफ्तार
काकीनाड़ा में पाचवें दिन भी हुई बमबाजी, दो गिरफ्तार

-भाटपाड़ा थाना के नजदीक 6 नंबर गली में दो बम फेंके गए, बम के धमाके की आवाज से सहम गये लोग संवाद सूत्र, बैरकपुर : प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भाटपाड़ा के काकीनाड़ा में बदमाशों ने पुलिस को ठेंगा देखाते हुये बम फेंके। पुलिस के लगातार गश्त और तलाशी के बावजूद बमबाजी करने की घटना थमने का नाम नही ले रही है। विगत शुक्रवार से लगातार बम मारने की वारदातें हो रही हैं। मंगलवार पाचवें दिन भी इलाके में बदमाशों ने बम विस्फोट किये। भाटपाड़ा थाना के नजदीक 6 नंबर गली में दो बम फेंके गए। बम के धमाके की आवाज से लोग सहम गये। कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन की ओर से भाटपाड़ा में फिर से एक बार 144 धारा लगा दी गई है। पुलिस की ओर से माइक द्वारा लोगों सुरक्षित रहने का आश्वासन दिया जा रहा है। मंगलवार को कांकीनाड़ा में बम मारे जाने से शहर में फिर से एक बार दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम फेंकने वाला सफेद कपड़े पहन रखा था। वह लगातार दो जगहों पर बम फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो ताजा बम बरामद किया है। सोमवार को अस्पताल में हुये तोड़फोड़ से दहशत का माहौल है। डर के कारण आज एकाध मरीज ही अस्पताल में पहुंचे। हेल्थ आफिसर डाक्टर आशीष चक्रवर्ती ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस से अस्पताल की सुरक्षा की माग की गई है। पुलिस ने भी देख रेख करने का आश्वासन दिया है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल की स्थिति स्वभाविक नही है। मरीज आज अस्पताल में नहीं आये। सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के गेट पर ताला लगा दिया गया है। दहशत के कारण आज दुकान, बाजार के साथ स्कूल भी बंद रहे। डर का आलम यह है कि सड़कों पर इक्का दुक्का व्यक्ति भी दिखे। बैकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया गया है कि समस्त बैंक के मुख्य गेट को अंदर से ताला बंद कर रखा जा रहा है। ग्राहकों से पूछताछ कर गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी उन्हें अंदर जाने दे रहे हैं। बमबाजी की घटना के बाद बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा पुलिस बल के साथ वहा की गलियों में खुद गस्त लगाये। बमबाजी करने के आरोप में पुलिस ने सागर और रोहित नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की दोपहर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपितों का कहना है कि दोनों अपने घर के सामने नल पर ब्रश कर रहे थे। उसी समय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी