नए एफटीपी में भारत-बाग्लादेश के बीच अधिक सीरीज की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की यहा चल रही पाच दिवसीय बैठक में 2019-2023 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) को मंजूरी मिलने के बाद भारत-बाग्लादेश के बीच पहले से अधिक सीरीज के आसार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 06:31 PM (IST)
नए एफटीपी में भारत-बाग्लादेश के बीच अधिक सीरीज की उम्मीद
नए एफटीपी में भारत-बाग्लादेश के बीच अधिक सीरीज की उम्मीद

खेल संवाददाता, कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की यहा चल रही पाच दिवसीय बैठक में 2019-2023 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) को मंजूरी मिलने के बाद भारत-बाग्लादेश के बीच पहले से अधिक सीरीज के आसार हैं। बाग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने बताया-' हम अगले आइसीसी के एफटीपी कार्यक्रम में अधिक मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। भारत-बाग्लादेश में दोनों टीमों के बीच अधिक मैच होंगे, इसकी हमें उम्मीद है।' भारत ने बाग्लादेश के साथ अभी तक अपने मैदान पर केवल एक द्विपक्षीय सीरीज खेली है, जो 2017 में हैदराबाद में हुई थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बाग्लादेश को 208 रनों से हराया था। कुल मिलाकर बाग्लादेश और भारत के बीच अब तक कुल छह टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इसमें 2017 में खेला गया टेस्ट मैच शामिल है। आइसीसी की बैठक में अपने किसी खास एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, सभी मुद्दे विशिष्ट और सामान्य प्रकृति के हैं।

chat bot
आपका साथी