अस्पताल पहुंच राज्यपाल ने की मंत्री रवींद्रनाथ घोष से मुलाकात, जाना हाल

जागरण संवाददाता कोलकाता राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हृदय रोग से पीड़ित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:22 AM (IST)
अस्पताल पहुंच राज्यपाल ने की मंत्री 
रवींद्रनाथ घोष से मुलाकात, जाना हाल
अस्पताल पहुंच राज्यपाल ने की मंत्री रवींद्रनाथ घोष से मुलाकात, जाना हाल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हृदय रोग से पीड़ित वरिष्ठ तृणमूल नेता व उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष से मुलाकात मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उपचार में लगे चिकित्सकों से भी बातचीत की। बता दें कि गत रविवार को गंभीर अवस्था में उन्हें कूचबिहार से एयर एंबुलेंस के जरिए कोलकाता लाकर यहां एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनके समेत में सुधार की बात कही जा रही है। पारिवारिक सूत्रों की मानें तो मंत्री रवींद्रनाथ घोष को गत शुक्रवार की रात अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उन्हें कोलकाता लाया गया। इधर, राज्य सरकार से तल्ख संबंध और आए दिन सियासी बयानबाजी के बावजूद राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार को महानगर स्थित एसएसकेएम अस्पताल पहुंच मंत्री रवींद्रनाथ घोष से मुलाकात कर उनका हाल जाना व चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी