बीए की परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी

-सोशल मीडिया पर दोस्त बनी युवती से नगदी व गहने लेकर युवक ने कर लिया था किनारा -पीड़ित यु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 05:50 PM (IST)
बीए की परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी
बीए की परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी

-सोशल मीडिया पर दोस्त बनी युवती से नगदी व गहने लेकर युवक ने कर लिया था किनारा

-पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को दबोचा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : सोशल मीडिया पर युवक के साथ दोस्ती इतनी गहरी हुई की बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर चिंतित युवती ने अपनी परेशानी युवक को बयां कर दी थी। इस पर हमदर्दी दिखाते हुए युवक ने प्रश्न पत्र लीक कराकर उसे उपलब्ध कराने का प्रलोभन दे दिया और एवज में मोटी रकम की मांग कर दी थी। झांसे में आई युवती ने कुछ नगदी व गहने उसे सौंप दिए थे। इसके बाद काफी दिनों तक युवक के साथ संपर्क नहीं हो पाने पर युवती को ठगी का एहसास हुआ। उसने थाने में घटना की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कुछ नगदी बरामद कर ली। जबकि बाकी की तलाश में पुलिस जुट गई है। सूत्रों के अनुसार कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन एक कालेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ने वाली युवती का कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर दक्षिण कोलकाता के गार्डेनरीच थाना क्षेत्र में रहने वाले उमर फारूख नामक युवक के साथ दोस्ती हो गई थी। आगामी दिनों में शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर चिंतित युवती ने युवक के साथ अपनी परेशानी को साझा किया तो उसने प्रश्न पत्र आउट करवा कर उसे उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया था। इसके एवज में करीब एक लाख रुपये का खर्चा भी बता दिया था। बताया था कि जहां प्रश्न पत्र छपते हैं वहां उसके अच्छे संबंध हैं। आरोप है कि प्रश्न पत्र के लालच में युवती ने 34 हजार रुपये नगद तथा बाकी रुपये के बदले उसने सोने का सिक्का व गहने लाकर उसे सौंप दिए थे। इसके बाद युवक ने युवती से किनारा कर मोबाइल भी बंद कर दिया था। कई दिनों तक संपर्क नहीं हो पाने के बाद अपने आप को ठगा महसूस कर युवती ने गार्डेनरीच थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर पूर्व पोर्ट इलाके से आरोपित उमर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 14 हजार की नगदी भी बरामद की गई। बाकी के रुपये एवं गहने की बरामदगी के लिए पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी