जीत के लिए आश्वस्त हूं : फिरहाद

-वोट मांगने के लिए सड़क पर उतरे मेयर -पहले भी इस वार्ड के पार्षद रह चुके हैं फिरहाद हकीम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 08:48 PM (IST)
जीत के लिए आश्वस्त हूं : फिरहाद
जीत के लिए आश्वस्त हूं : फिरहाद

-वोट मांगने के लिए सड़क पर

उतरे मेयर

-पहले भी इस वार्ड के पार्षद रह चुके हैं फिरहाद हकीम

------------------------

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 82 में होने वाले उपचुनाव के लिए मेयर फिरहाद हकीम मैदान में हैं। इसके लिए फिरहाद हकीम ने कमर कस ली है। रविवार को मेयर ने इलाके में चुनाव प्रचार किया तथा डोर-टू-डोर जाकर लोगों से वोट मांगा। इसके साथ ही इलाके के निवासियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्यायों के बारे में पूछा। मेयर ने चेतला ब्रिज रोड से प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मेयर के साथ तृणमूल काग्रेस नेता व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। यह मेयर का लोकप्रिय क्षेत्र है। इससे पहले भी फिरहाद हकीम इस वार्ड में पार्षद रह चुके हैं। प्रचार के बाद दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने कहां कि उपचुनाव में जीत के लिए काफी आश्वस्त हूं। मुझे यहां के लोगों से काफी प्यार मिला हैं। आशा है आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा। प्रचार के बाद मेयर ने इलाके के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य मौजूद थे। उपचुनाव के लिए फिरहाद हकीम को देखकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम खुश हैं क्योंकि बॉबी (फिरहाद हकीम) यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने इलाके के विकास के लिए कई काम किए हैं। जिसके लिए हम लोग उन्हें पसंद करते हैं। बता दें कि पार्षद के लिए यहां छह जनवरी को चुनाव होना है। वहीं मतगणना नौ जनवरी को होगी। गौरतलब है कि बढ़ती उम्र व शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देते हुए प्रणव विश्वास ने इस्तीफा दे दिया था। जिससे पार्षद की सीट खाली हो गई थी। इधर मेयर बनने के बाद फिरहाद हकीम को छह महीने में पार्षद के रूप में निर्वाचित होना अनिवार्य था। इसलिए वार्ड नंबर 82 से फिरहाद को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी