मनाही के बावजूद विसर्जन में मनमानी, बज रहे तेज डीजे

जागरण संवाददाता हावड़ा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से नियम तय हैं। इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:34 AM (IST)
मनाही के बावजूद विसर्जन में मनमानी, बज रहे तेज डीजे
मनाही के बावजूद विसर्जन में मनमानी, बज रहे तेज डीजे

जागरण संवाददाता, हावड़ा : प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से नियम तय हैं। इस दौरान डीजे व अन्य तेज आवाज वाले ध्वनि उपकरणों के इस्तेमाल पर पर प्रतिबंध है। आरोप है कि पूजा आयोजक इन नियमों को नहीं मान रहे हैं और धड़ल्ले से इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे के इस्तेमाल से बुजुर्ग और हृदयरोग के मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। हालांकि ग्रामीण हावड़ा पुलिस का कहना है कि वे लोग इसके खिलाफ सक्रिय हैं और कार्रवाई करते हुए तीन डीजे को जब्त भी किया है।

दुर्गापूजा के समापन के बाद लक्ष्मी पूजा का आयोजन धूमधाम से हुआ। ग्रामीण हावड़ा के बागनान, खालना, कामिना, जोका और श्यामपुर समेत एकाधिक इलाकों में लगभग दो सौ से ज्यादा की संख्या में लक्ष्मी पूजा आयोजित की जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पूजा व विसर्जन के दौरान अधिकांश आयोजकों द्वारा तेज आवाज में डीजे का इस्तेमाल किया गया। तेज आवाज में डीजे बचाने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चो, बुजुर्ग, व हृदयरोग से पीड़ित मरीजों को होती है। लोगों का कहना है कि परेशानी होने के बावजूद संभावित विवाद के गहराने के भय के कारण किसी ने इसका विरोध करने का साहस नहीं किया। लोगों का आरोप है कि पूजा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल के खिलाफ पुलिस प्रशासन भी चुप है। इस मामले में पुलिस की सक्रियता नहीं होने के कारण धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है। पुलिस पर निष्क्रिय बने रहने का आरोप लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है। ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक सौम्य राय का कहना है कि शिकायत मिलते पुलिस कार्रवाई कर रही है। मंगलवार की रात को बागनान में तीन डीजे जब्त किया गया। आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कालीपूजा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाना प्रभारी को इस बाबत सतर्क रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी