Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा बिहार का राष्ट्रीय त्योहार है तो बंगाल भी पीछे नहीं : ममता बनर्जी

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 07:11 PM (IST)

    राजधानी कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में गंगा घाटों पर पहला अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु। स्‍थानीय पूजा समितियों की ओर से व्‍यापक इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    छठ के रंग में डूबा बंगाल, व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्‍य

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में राजधानी कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में गंगा एवं अन्‍य नदियों व तालाबों के किनारे बुधवार शाम बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य (डूबते सूर्य) को पहला अर्घ्य अर्पित किया। कोलकाता तथा उसके आसपास के जिलों उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली समेत अन्य जिलों में गंगा घाटों व तालाबों के किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍थानीय पूजा समितियों की ओर से व्‍यापक इंतजाम किए

    कोलकाता, हावड़ा व अन्य जिलों में हुगली (गंगा) नदी व अन्य नदियों के घाटों पर राज्य सरकार तथा प्रशासन के साथ ही स्‍थानीय पूजा समितियों की ओर से व्‍यापक इंतजाम किए गए थे। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर से ही गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था। गीत गाते व्रती अलग-अलग घाटों तक पहुंचे। कई लोगों ने घरों की छतों पर अस्थाई तालाब बनाकर ही अर्घ्य दिया।

    गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य से महापर्व का समापन

    छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्तिमय लोकगीतों से पूरा माहौल छठ के रंग में रंगा नजर आया। खासकर हिंदी भाषी इलाकों में सुबह से ही गजब का उत्साह देखने को मिला तथा गंगा घाटों पर मिनी बिहार जैसा नजारा दिखा। अब व्रती गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करेंगे। इसी के साथ लोक आस्था के चार दिवसीय इस महापर्व का समापन हो जाएगा।

    छठ घाट फि‍र आई ममता, बोलीं- ‘चाय पी रखी हूं छठ व्रत’

    इधर, हर साल की तरह इस बार भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छठ घाट पर पहुंचीं। ममता कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित दही घाट पर पहुंचीं। यहां से सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं।साथ ही कहा कि आप सब अच्छे से छठ पूजा मनाइये। बता दें कि ममता हर साल छठ पूजा के दिन घाट पर जाती हैं। खास बात यह है कि ममता ने इस बार छठ व्रत भी रखा है।

    छठ पूजा बिहार का राष्ट्रीय त्योहार है तो बंगाल भी पीछे नहीं

    यहां लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने भी छठ व्रत रखा है। मैंने सिर्फ चाय पीकर छठ व्रत रखा है। आप लोग दुर्गापूजा, कालीपूजा, बड़ा दिन और ईद में मिल जुलकर काम करते हैं। छठ पूजा भी हमारा बहुत बड़ा उत्सव होता है। अगर छठ पूजा बिहार का राष्ट्रीय त्योहार है तो बंगाल भी इसे कम महत्व नहीं देता है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने छठ पूजा के लिए दो दिन की छुट्टी दी है। पहले एक दिन देते थे। मैंने देखा कि यह पूजा दो दिन होती है। इसलिए दो दिन छुट्टी दी। सीएम ने कहा, मैंने सिर्फ चाय पी है और कुछ नहीं खाया। मैं भी छठ व्रत रखी हूं। मैं हर धर्म की पूजा में जाती हूं। हम गणपति पूजा भी करते हैं।

    आस्‍था का पर्व-बंगाल में भी धूमधाम से की जाती है छठ पूजा

    उल्लेखनीय है कि बंगाल में भी छठ पूजा काफी धूमधाम से की जाती है। कोलकाता एवं आसपास के हावड़ा, हुगली औऱ उत्तर 24 परगना के बैरकपुर, टीटागढ़, कांचरापाड़ा, हालीशहर, जगद्दल, कांकीनाड़ा समेत राज्य के अन्य हिंदीभाषी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिहार, यूपी जैसे राज्यों के लोग रहते हैं, ऐसे में यहां इस महापर्व की धूम देखने को मिलती है। छठ पूजा को लेकर इन क्षेत्रों में खासा उत्साह है। इन इलाकों में छठ के पारंपरिक गीत भी गूंज रहे हैं।