कैनिंग में वाहन चालकों को चाय-पानी पिला रही पुलिस

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बंगाल सरकार ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 'सेफ ड्राइव सेव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 03:00 AM (IST)
कैनिंग में वाहन चालकों को चाय-पानी पिला रही पुलिस
कैनिंग में वाहन चालकों को चाय-पानी पिला रही पुलिस

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बंगाल सरकार ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' योजना शुरू की थी। इसे कारगर बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह कमर भी कस ली है। कई जिलों में अलग-अलग तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। मंगलवार की रात कैनिंग पुलिस हाईवे पर चलने वाले मालवाहक और छोटे वाहन चालकों को रोक कर चाय-पानी पिला रही है। पुलिस का मानना है कि चाय और पानी पिलाने से वाहन चालकों को नींद नहीं आती है। साथ ही थोड़ी राहत भी मिलती है। इससे सड़क दुर्घटना की संभावना काफी कम हो जाती है। इसी सोच के साथ यह नई पहल शुरू की गई है। पुलिस ने चाय-पानी पिलाने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की। लगे हाथ तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करने के साथ ही वाहन चालकों को जीवन का महत्व समझाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख थी। पुलिस की इस भूमिका की चारों ओर चर्चा भी होने लगी है। लोग पुलिस की पहल की सराहना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी