बंगाल में दसवीं की परीक्षा में नकल रोकने को मोबाइल ऐप के जरिए रखी जाएगी नजर, शिक्षक संघ ने किया पहल का स्वागत

बंगाल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा (माध्यमिक) में नकल रोकने के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार तकनीक की मदद लेने जा रहा है। इस बाबत रियल टाइम मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। File Photo

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2023 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2023 06:59 PM (IST)
बंगाल में दसवीं की परीक्षा में नकल रोकने को मोबाइल ऐप के जरिए रखी जाएगी नजर, शिक्षक संघ ने किया पहल का स्वागत
बंगाल में दसवीं की परीक्षा में नकल रोकने को मोबाइल ऐप के जरिए रखी जाएगी नजर।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा (माध्यमिक) में नकल रोकने के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस बार तकनीक की मदद लेने जा रहा है। इस बाबत रियल टाइम मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। बोर्ड इसके लिए परीक्षा के प्रभार प्राप्त अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा।

बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी करके कहा गया है कि परीक्षा प्रभारी अपने मोबाइल फोन पर इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करेंगे और सभी सूचनाओं के बारे में सीधे बोर्ड अधिकारियों को सूचित करेंगे, जिसकी बदौलत बोर्ड विभिन्न जिलों के सीमांत क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों में भी होने वाली किसी भी घटना के बारे में आसानी से और जल्दी जान सकेगा। यह परीक्षा में नकल के मामलों को रोकने में कारगर साबित होगा।

यह अधिसूचना माध्यमिक परीक्षा के प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारियों, जिला संयोजकों, केंद्र सचिवों एवं वेणु पर्यवेक्षकों के लिए जारी की गई है। इन अधिकारियों को आगामी 12 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस ऐप से अवगत कराया जाएगा। उसके बाद 17-19 फरवरी को ऐप को मैनेज करने से जुड़े सभी पहलुओं को हाथों-हाथ सिखाया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया पहल का स्वागत

पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिब्येंदु मुखोपाध्याय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान एक प्रश्न पत्र लीक हो गया था, वह भी परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद। नई व्यवस्था से माध्यमिक परीक्षा अधिक त्रुटि रहित होगी। गौरतलब है कि इस साल माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या आठ लाख से अधिक है।

यह भी पढ़ें: आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

यह भी पढें: Fact Check: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के करीबी निजामुद्दीन के पैर छूते पीएम मोदी की तस्वीर करीब नौ साल पुरानी है, 2021 की नहीं

chat bot
आपका साथी