पुलिस कर्मी ने प्रेमिका के घर में खुद को मारी गोली

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर (प. मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत वार्ड-दो स्थि

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 01:04 AM (IST)
पुलिस कर्मी ने प्रेमिका के घर में खुद को मारी गोली
पुलिस कर्मी ने प्रेमिका के घर में खुद को मारी गोली

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर (प. मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत वार्ड-दो स्थित बड़ीशाल कॉलोनी निवासी सविता मजूमदार के घर रविवार की दोपहर दो बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुन लोग हतप्रभ रह गए। आनन-फानन में मौका-ए-वारदात पर पहुंचे लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ तड़पते हुए देखा। इधर सविता मजूमदार भी जोर-जोर से आसपास के लोगों को बुलाकर एक युवक के खुद को गोली मारने की बात बता रही थी। युवक के पास मौजूद बैग की जाच में मिली एक बैंक पासबुक से पता चला कि उसका नाम हसानुज चौधरी (32) है। वह वीरभूम जिले के बोलपुर अंतर्गत संसदग्राम का निवासी था। बैग में एक स्वेटर व बी.एड से संबंधित कागजात भी बरामद हुए। मौके पर पहुंचे सभासद निर्माल्य चक्रवर्ती ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी। घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी सुशात राजवंशी ने कहा कि युवक घाटाल थाने में तैनात था। उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले की जाच की जा रही है। जाच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस दिशा में सही ढंग से कुछ कहा जा सकेगा।

इधर सविता के पड़ोसी चंचल हाल्दार, देवाशीष सेन आदि ने कहा कि तीन साल पहले सविता के पति सुभाष मजूमदार का देहात हो गया था। सविता की तीन में दो बेटियों का विवाह हो गया है। छोटी बेटी घाटाल कोर्ट में सेवारत है। हसानुज व उसके बीच फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद वह अक्सर उसे घर छोड़ने के लिए यहा आया करता था। रविवार की दोपहर लगभग 12 से एक बजे के बीच भी हसानुज बड़ीशाल कॉलोनी में कई बार आते-जाते देखा गया। दोपहर दो बजे के करीब वह सविता के घर अपने विवाह की बात करने के लिए गया था, परंतु शायद सहमति नहीं बनने पर उसने तैश में आकर आत्महत्या कर ली।

chat bot
आपका साथी