उत्तरा ¨सह हाजरा फिर बनीं जिला परिषद अध्यक्ष

अटकलबाजियों पर पूर्ण विराम लगाते हुए टीएमसी नेतृत्व ने मंगल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:34 PM (IST)
उत्तरा ¨सह हाजरा फिर बनीं जिला परिषद अध्यक्ष
उत्तरा ¨सह हाजरा फिर बनीं जिला परिषद अध्यक्ष

जागरण न्यूज नेटवर्क, खड़गपुर : अटकलबाजियों पर पूर्ण विराम लगाते हुए टीएमसी नेतृत्व ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद को ले कायम Þसस्पेंस'पर से पर्दा हटा दिया और उत्तरा ¨सह हाजरा को ही फिर से अध्यक्ष मनोनीत कर दिया और टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती को भी फिर से जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।

बता दें कि नए जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलबाजियां चल रही थीं। महिला संरक्षित होने से इतना तो स्पष्ट था कि कोई महिला ही जिला परिषद का अध्यक्ष बनेंगी, लेकिन अहम सवाल यह रहा कि क्या टीएमसी नेतृत्व उत्तरा ¨सह को ही फिर से अध्यक्ष बनाएगा या फिर हल्दिया नगरपालिका की तर्ज पर किसी नए चेहरे पर दांव लगाया जाएगा। संभावना जताई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर टीएमसी नेतृत्व किसी आदिवासी या अन्य समुदाय की उम्मीदवार को भी यह पद दे सकती है। आखिरकार भारी कौतूहल के बीच कोलकाता से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भेजा गया बंद लिफाफा सोमवार की रात ही मेदिनीपुर पहुंच गया, जिसमें नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम लिखा हुआ था। मंगलवार की सुबह मेदिनीपुर के फेडरेशन हॉल में राज्य के जल संपदा मंत्री सोमेन महापात्र ने लिफाफा खोल कर नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। इसके बाद जिला परिषद के तमाम सदस्य जुलूस की शक्ल में जिला परिषद के योजना भवन पहुंचे और पद व गोपनीयता की शपथ ली। सोमेन महापात्र ने ही शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी पी. मोहन गांधी और पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जिप अध्यक्ष उत्तरा ¨सह हाजरा ने कहा कि पिछले कार्यकाल में ही विकास के तमाम कार्य पूरे किए जा चुके, जो शेष हैं उन्हें नए कार्यकाल में पूरा करने की कोशिश की जाएगी। जिला परिषद के नए उपाध्यक्ष अजीत माईती ने कहा कि अब हमारा एकमात्र मिशन समाज के दबे-कुचले वर्ग की सहायता करना होगा। हम हर चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश करेंगे। लोगों की सेवा करना ही हमने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है।

chat bot
आपका साथी