पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर त्योहार के चलते उमड़ र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 06:30 PM (IST)
पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

जागरण संवाददाता खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर त्योहार के चलते उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर महकमे ने सांतरागाछी से मुंबई के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। 02104 सांतरागाछी-मुंबई सीएसटी विशेष ट्रेन शुक्रवार को वापसी यात्रा पर मुंबई से लौटी। यद्यपि औपचारिक रूप से ट्रेन की शुरुआत विगत मंगलवार से हुई थी। इस ट्रेन में 10 स्लीपर, एक एसी तथा दो वातानुकूलित टू टायर डिब्बे हैं। दुर्गापूजा के दौरान हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनों में बेहिसाब भीड़ होती है, क्योंकि हजारों की संख्या में लोग इन स्टेशनों के बीच आवागमन करते हैं। रेल सूत्रों के मुताबिक त्योहारों पर हो रही भारी भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया। अगली सूचना तक ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी