आरपीएफ के हत्थे चढ़ा जहरखुरान

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर लूटने वाले एक जहरखुर

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 03:03 AM (IST)
आरपीएफ के हत्थे चढ़ा जहरखुरान

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर लूटने वाले एक जहरखुरान को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार को रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से मिलावटी पानी और कुछ नशीली दवा भी बरामद की गई है। महकमे के जवान आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक खड़गपुर रेल मंडल के आरपीएफ टास्क फोर्स को सीसीटीवी फुटेज के तौर पर गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स इन दिनों मंडल के विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बना रहा है। सूचना मिलते ही सोमवार को तड़के जवानों ने 58005 खड़गपुर-खुर्दा पैसेंजर में पीछा करते हुए उक्त जहरखुरान को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह एक यात्री को अपना शिकार बना चुका था और नारायणगढ़ और बखराबाद स्टेशन के बीच यात्री का बैग, मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहा था। जवानों ने शिकार बने यात्री को जालेश्वर अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही जहरखुरान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम देवराज राउत निवासी जगत¨सहपुर, ओडिशा बताया है। जवानों ने उसके पास से मिलावटी पानी और नशे के कुछ टेबलेट बरामद किए हैं। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि बाहर होने से उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिल पाई है। मंडल मुख्यालय लौट कर वे मामले की खोज-खबर लेंगे।

chat bot
आपका साथी