हजारों ने अदा किया अलविदा जुमे की नमाज

जागरण न्यूज नेटवर्क खड़गपुर : मुसलमानों का सबसे पाक महीना माह-ए-रमजान के क्रम में शुक्रवा

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 03:01 AM (IST)
हजारों ने अदा किया अलविदा जुमे की नमाज

जागरण न्यूज नेटवर्क खड़गपुर : मुसलमानों का सबसे पाक महीना माह-ए-रमजान के क्रम में शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज अदा की गई। इसे अलविदा की नमाज भी कहा जाता है। अलविदा के जुमे की नमाज अदा करने के लिए पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सभी मस्जिदों में रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ी। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोल बाजार में स्थित सबसे बड़ी मस्जिद में हजारों लोगों ने नमाज अदा किया।

इसके अलावा शहर के वार्ड-चार अंतर्गत पंचबेड़िया के काजी मोहल्ला स्थित गौसिया मस्जिद, तेगिया अजमतिया मस्जिद, बामनीआड़ा मस्जिद, देवलपुर मस्जिद में भी नमाज के लिए सैकड़ों लोग जुटे। दूसरी ओर मेदिनीपुर के हबीबपुर स्थित बड़ा अस्थाना मस्जिद में भी काफी तादाद में लोगों ने नमाज अदा किया। पंचबेड़िया स्थित गौसिया मस्जिद के इमाम हाफिज आशिक हुसैन चिश्ती ने कहा कि माह-ए-रमजान मोहब्बत का पैगाम लेकर आता है। पूरी दुनिया में अमन व चैन कायम रहे। इसके लिए हमलोग अल्लाह की इबाबत कर दुआ मांगते हैं। माह-ए-रमजान के क्रम में शनिवार को सब-ए-कद्र का पालन किया जाएगा। रोजेदार व अन्य लोग रात भर जाग कर कुरान व नमाज पाठ करेंगे। इस मौके पर गौसिया मस्जिद में शनिवार को रात 12 से लेकर दो बजे तक एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए हमलोग माह-ए-रमजान का महत्व एवं पैगंबर मोहम्मद के आदर्शो के विषय में लोगों को बताएंगे।

chat bot
आपका साथी