रेलकर्मियों को लेकर डीपीआरएमएस ने की बैठक

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर स्टेशन के कैरेज सिक लाइन में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 07:13 PM (IST)
रेलकर्मियों को लेकर डीपीआरएमएस ने की बैठक
रेलकर्मियों को लेकर डीपीआरएमएस ने की बैठक

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर स्टेशन के कैरेज सिक लाइन में काम करने वाले रेलकर्मियों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओर से शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीपीआरएमएस को जोनल अध्यक्ष प्रह्लाद ¨सह, खड़गपुर मंडल के व्यवस्थापक सचिव प्रताप कुमार पात्र, जीएलसी शर्मा, जीसी सिन्हा, बलवंत ¨सह समेत करीब 100 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया। रेलवे में कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए नवंबर में रेल कर्मचारियों के बीच होने वाली गुप्त मतदान को लेकर डीपीआरएमएस की ओर से संगठन से जुड़े र्किमयों को तैयार रहने के लिए कहा गया। संगठन की मजबूती व चुनाव में जीत के लिए डीपीआरएमएस के सदस्यों को रेलकर्मियों के बीच अभियान चलाने की अपील भी की गई। वहीं सिक लाइन परिसर के पास महिला टॉयलेट व सड़क निर्माण की मांग भी उठाई गई। इसके अलावा नए पेंशन स्कीम को वापस लेने, रिक्त पदों पर कर्मियों की भर्ती करने, रेल कॉलोनियों व अस्पतालों की दुरावस्था को दूर करने आदि मांगों को लेकर भी डीपीआरएमएस की ओर से जोरदार आवाज बुलंद की गई। डीपीआरएमएस नेता प्रताप कुमार पात्र ने कहा कि रेलकर्मियों के हितों को लेकर हमलोग बराबर आवाज बुलंद करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी