पर्यूषण महापर्व को ले जैन समाज में छाया हर्ष

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में पर्यूषण महापर्व को लेकर जैन समाज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:46 PM (IST)
पर्यूषण महापर्व को ले जैन समाज में छाया हर्ष
पर्यूषण महापर्व को ले जैन समाज में छाया हर्ष

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में पर्यूषण महापर्व को लेकर जैन समाज में हर्ष छाया है। महापर्व को लेकर खरीदा स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही यहां धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को ध्वजारोहण के साथ ही यहां धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। मंदिर में पूजा महोत्सव का आयोजन श्रीदिगंबर जैन कमेटी की ओर से किया जा रहा है।

कमेटी के अध्यक्ष अरुण जैन ने ध्वज फहराकर महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूजा महोत्सव के आयोजन में सुशांत जैन, सुनील मोदी, प्रवीण जैन उर्फ गुड्डन, रितेश जैन, बॉबी पटवारी, सिल्लु जैन, चंदन जैन, राज जैन, अभिषेक जैन समेत समाज के सभी सदस्य सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। मंदिर में पुजारी संघ के सहयोग से रोजाना विधान पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीदिगंबर जैन कमेटी के अध्यक्ष अरुण जैन ने कहा कि हमलोग हर वर्ष खरीदा स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पर्यूषण महापर्व का पालन करते हैं। इस वर्ष भी पूजा महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया है। पूजा महोत्सव के क्रम में 23 सितंबर को अनंत चौदस का पालन किया जाएगा, जबकि 24 सितंबर को पूजा महोत्सव का समापन किया जाएगा। पूजा महोत्सव को लेकर हमलोग 25 सितंबर को शोभायात्रा निकालने के साथ ही क्षमा पर्व का भी पालन करेंगे।

chat bot
आपका साथी