मनाही के बावजूद ओवरब्रिज पर चल रहे भारी वाहन

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : राज्य में हाल-फिलहाल कई ओवरब्रिज के टूटने की घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिम म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:31 PM (IST)
मनाही के बावजूद ओवरब्रिज पर चल रहे भारी वाहन
मनाही के बावजूद ओवरब्रिज पर चल रहे भारी वाहन

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : राज्य में हाल-फिलहाल कई ओवरब्रिज के टूटने की घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे सेटलमेंट में टाउन थाना के निकट स्थित ओवरब्रिज पर रेलवे प्रशासन की ओर से मनाही के बावजूद यहां भारी वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी है। यह ओवरब्रिज टाउन थाना के निकट गेट बाजार सब्जी मार्केट से संलग्न है।

कुछ माह पहले रेलवे प्रशासन की ओर से ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर बोर्ड लगाकर यहां भारी वाहनों के आवागमन को निषेध किया गया था, पुराने बोर्ड में लिखे निषेध संबंधी बात मिट जाने के बाद रेलवे की ओर से अब नया बोर्ड लगाया गया। बोर्ड में साफ लिखा हुआ है कि इस ओवरब्रिज पर बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि भारी भारी वाहनों का आवागमन निषेध है, लेकिन निषेध को न मानकर चालक इस ओवरब्रिज से होकर ही भारी वाहनों को चला रहे हैं। भारी वाहनों में शामिल कई बसें सहित अन्य वाहन रविवार को भी इस ओवरब्रिज से होकर आवागमन करते हुए देखे गए। इस ओवरब्रिज से होकर काफी तादाद में रेल कर्मचारी भी रेलवे वर्कशॉप में ड्यूटी के लिए जाते हैं। संकरे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों के कारण अक्सर जाम भी लग रहता है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं बड़े पैमाने पर भारी वाहनों के आवागमन के ओवरब्रिज की सुरक्षा को लेकर भी सवालिया निशान लगाया जा रहा है। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप तिवारी ने कहा कि ओवरब्रिज पर भारी वाहनों के आवागमन को निषेध किया गया है। निषेध के पालन के लिए रेलवे की ओर से जरूरी कदम उठाये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी