नारायणगढ़ में पटाखों में लगी आग से एक की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के नारायणगढ़ में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 06:56 PM (IST)
नारायणगढ़ में पटाखों में लगी आग से एक की मौत
नारायणगढ़ में पटाखों में लगी आग से एक की मौत

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के नारायणगढ़ में रविवार की दोपहर हुई अगलगी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वाकये से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के तुतरांगा स्थित मकान में रविवार की दोपहर आग की लपटें उठती देखी गई। आग के साथ पटाखों का शोर भी हर तरफ फैलने लगा। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि नारायणगढ़ प्रखंड में अक्सर शासक दल तृणमूल कांग्रेस की गुटीय ¨हसक लड़ाई होती रहती है। विगत अगस्त में नारायणगढ़ के मकरामपुर स्थित टीएमसी दफ्तर में जबरदस्त विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। लिहाजा ताजा घटना को लेकर भी लोग सशंकित हो उठे। हालांकि आग बुझने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो मामला चाइनीज पटाखों के अवैध स्टॉक का माना गया, क्योंकि नारायणगढ़ और बेलदा थाना क्षेत्रों के गांवों में अवैध रूप से आतिशबाजी के सामान बनाए जाते हैं। साल भर यहां आतिशबाजी की खरीद-बिक्री होती है। यह मामला भी आतिशबाजी के अवैध स्टॉक का माना गया। समाचार प्रेषण तक ताजा मामले में एक व्यक्ति की मौत की सूचना थी। मृतक की शिनाख्त वनमाली आदक (40) के रूप में की गई। पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि वाकये की सूचना मिली है। एक व्यक्ति की मौत की जानकारी है। मामला आतिशबाजी के अवैध स्टॉक का ही लगता है। पूरी जांच के बाद ही किसी नि‌र्ष्कष पर पहुंचा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी