500 रोगियों में पेयजल व ओआरएस का वितरण

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दुर्गाचक थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को सेवामूल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 07:23 PM (IST)
500 रोगियों में पेयजल व ओआरएस का वितरण
500 रोगियों में पेयजल व ओआरएस का वितरण

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दुर्गाचक थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को सेवामूलक कार्य अभियान चलाकर हल्दिया महकमा अस्पताल में भर्ती करीब 500 रोगियों के बीच पेयजल की बोतले व ओआरएस पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक सुमना दासगुप्ता, दुर्गाचक थाना प्रभारी अमित दे समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। थाना प्रभारी अमित दे ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था संभालने के साथ ही अब सेवामूलक कार्यों पर भी जोर दिया गया है। हल्दिया महकमा अस्पताल में भर्ती करीब 500 रोगियों के बीच हमलोगों ने पेयजल बोतल व ओआरएस पैकेट वितरित किया, ताकि गर्मी में रोगी स्वस्थ रह सके।अस्पताल में भर्ती रोगियों ने भी पुलिस द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। वहीं आम नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। अस्पताल अधीक्षक सुमना दासगुप्ता ने कहा कि इस भीषण गर्मी में रोगियों के बीच ओआरएस व पेयजल वितरण कर पुलिस ने वाकई एक बेहतर कार्य किया है।

chat bot
आपका साथी