नहीं सुलझा कर्मी बर्खास्तगी का विवाद

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे के ओपेन लाइन व वक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 06:53 PM (IST)
नहीं सुलझा कर्मी बर्खास्तगी का विवाद
नहीं सुलझा कर्मी बर्खास्तगी का विवाद

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे के ओपेन लाइन व वर्कशॉप में कर्मी बर्खास्तगी का विवाद नहीं सुलझ पा रहा है। इसे लेकर अब रेलवे ट्रेड यूनियनों की ज्वाइंट फोरम कमेटी की ओर से आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है। आंदोलन की रूपरेखा को तय करने के लिए डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित मेंस यूनियन के सांगठनिक कार्यालय में 23 जनवरी को ज्वाइंट फोरम की ओर से एक बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

मेंस यूनियन नेता अजीत घोषाल ने कहा कि वर्कशॉप व ओपेन लाइन में कर्मी बर्खास्तगी का विवाद नहीं सुलझ पा रहा है। वर्कशॉप में डेढ़ वर्ष पुराने मामले में एक रेल कर्मी को बर्खास्त किया गया, वहीं आठ अन्य कर्मियों के विभाग दंडात्मक कार्रवाई की गई। ओपेन लाइन में भी गत वर्ष एक र¨नग कर्मी की आत्महत्या के मामलें में हुई अशांति के मामले में रेलवे की ओर से आठ र¨नग कर्मियों को बर्खास्त किया गया। उन्होंने कहा कि साधारण मामलों में रेलवे की ओर से तानाशाही रवैया कर कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जा रहा है हमलोगों ने कर्मियों की बर्खास्तगी को वापस लेने के लिए कई माह से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे के विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। इससे रेल कर्मियों में नाराजगी व्याप्त है। अत: बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के अलावा हमलोगों के पास अब कोई विकल्प नहीं दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी