चेस टूर्नामेंट में 160 प्रतिभागी हुए शामिल

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : खड़गपुर के म¨लचा स्थित युवा संघ क्लब परिसर में आयोजित खड़गपुर

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 03:02 AM (IST)
चेस टूर्नामेंट में 160 प्रतिभागी हुए शामिल

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : खड़गपुर के म¨लचा स्थित युवा संघ क्लब परिसर में आयोजित खड़गपुर क्लासिक चेस टूर्नामेंट-2016 का रविवार की शाम को समापन हो गया। विगत 22 जुलाई से आयोजित तीन दिवसीय इस क्लासिक चेस टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र इंटरनेशनल मास्टर सायंतन दास रहे। टूर्नामेंट का आयोजन युवा चेस अकादमी एवं युवा संघ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

टूर्नामेंट के विषय में जानकारी देते हुए युवा चेस अकादमी के सचिव दिवाकर चक्रवर्ती ने बताया कि टूर्नामेंट कुल 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें कोलकाता से 85 एवं शेष खिलाड़ी खड़गपुर के रहे। टूर्नामेंट में इंटरनेशनल मास्टर सायंतन दास के अलावा 2015 में बंगाल चैंपियन रहे लाल्टू चटर्जी, ऑल इंडिया रेलवेज इंडिविजुअल चैंपियन-2016 प्रदीप घोष, नीलाद्री शेखर भट्टाचार्य, रूपंकर नाथ जैसे प्रसिद्ध चेस खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के प्रथम विजेता को दिवंगत कावेरी धर की स्मृति में दस हजार रुपये का नकद इनाम प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में युवा चेस अकादमी के कोच हीरक बोस, कोषाध्यक्ष तापस विश्वास, डायरेक्टर ऑफ द टूर्नामेंट जय घोष हाजरा की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी