स्वाभाविक हुई बसों की आवाजाही

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामान्य विधि व व्यवस्था के साथ

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 02:48 AM (IST)
स्वाभाविक हुई बसों की आवाजाही

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामान्य विधि व व्यवस्था के साथ ही परिवहन व्यवस्था भी तेजी से सामान्य हो रही है। बुधवार तक खड़गपुर केंद्रीय बस अड्डे से स्वाभाविक रूप से बसों का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि शाम ढलते ही अड्डे में सन्नाटा छा जाता है।

बताते चलें कि पिछले सप्ताह शहर की बिगड़ी विधि- व्यवस्था के चलते खड़गपुर केंद्रीय बस अड्डे से विभिन्न शहरों को जाने वाली बसें भी बाधित हो गई थी। अनेक बसें चौरंगी होकर दूसरे स्थानों को निकल जाया करती थीं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन शहर की विधि व्यवस्था सुधरने के साथ बसों की आवाजाही भी सुधरने लगी। बुधवार को विभिन्न रूटों पर स्वाभाविक रूप से बसें चली। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय परिवहन व्यवसायी बूटम राय ने कहा कि बुधवार तक बसों का आवागमन पूरी तरह से स्वाभाविक हो गया। सभी रूटों पर सामान्य रूप से बसें चलीं। दूसरी ओर व्यवसायियों ने कहा कि स्वाभाविक स्थिति के बावजूद शाम ढलने के बाद केंद्रीय बस अड्डा सूनसान हो जाता है। हालांकि स्थिति जल्द सामान्य हो जाने की उम्मीद भी व्यापारियों ने की।

chat bot
आपका साथी