अलग-अलग शिविरों में 65 यूनिट रक्तदान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में बुधवार को अलग-अलग आयोजित र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 02:46 AM (IST)
अलग-अलग शिविरों में 65 यूनिट रक्तदान
अलग-अलग शिविरों में 65 यूनिट रक्तदान

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में बुधवार को अलग-अलग आयोजित रक्तदान शिविरों में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रेल अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शहर के साउथ साइड में वॉ¨लटियरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (केवीबीडीए) की ओर से आयोजित शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ, वहीं रेलवे पेंट शॉप में कुल 40 रेलवे कर्मचारियों ने रक्तदान किया। दोनों शिविरों में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप के सीडबल्यूएम एके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अच्युत मंडल व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन नाजमी शामिल रहे।

वक्ताओं ने कहा कि केवीबीडीए की ओर से आपात स्थिति में शिविर आयोजित किया गया। इसके बावजूद 30 लोगों ने रक्तदान किया, वहीं रेलवे पेंट शॉप में भी रक्तदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने यही जज्बा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूक स्वयंसेवी संस्थाओं व इसके सदस्यों को हमेशा रक्त की उपलब्धतता सुनिश्चित करने के प्रति सचेत रहना चाहिए। यह समाज के लिए आदर्श स्थिति होगी।

chat bot
आपका साथी