मालिक के बीमार हो जाने पर नहीं हुई त्रिपक्षीय बैठक

- बंद होने के बावजूद रामझोड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने किया काम संवाद सूत्र वीरपाड़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:56 PM (IST)
मालिक के बीमार हो जाने पर नहीं हुई त्रिपक्षीय बैठक
मालिक के बीमार हो जाने पर नहीं हुई त्रिपक्षीय बैठक

- बंद होने के बावजूद रामझोड़ा चाय बागान के श्रमिकों ने किया काम

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: रामझोड़ा चाय बागान के मालिक बीमार होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए। फलस्वरूप बंद रामझोड़ा चाय बागान को लेकर जलपाईगुड़ी के डीएलसी कार्यालय में बुलाई गई त्रिपक्षीय बैठक नहीं हो पाई। तृणमूल चाय बागान श्रमिक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मान्ना लाल जैन ने कहा कि वे लोग त्रिपक्षीय बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही डीएलसी कार्यालय से फोन आया कि रामझोड़ा चाय बागान के मालिक बीमार होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। फलस्वरूप वे लोग बीच रास्ते से ही लौट गए। संबंधित विभाग से कहा गया है कि जल्द ही बैठक के लिए दूसरी तारीख तय की जाएगी। वहीं बंद होने के बावजूद तीसरे दिन भी कुछ श्रमिकों ने काम किया। श्रमिकों का कहना है कि बागान आज या कल तो खुलना ही है, इसलिये वे लोग अलग-अलग सेक्शन में अपना काम कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के बागान यूनिट के नेता जय हिंद गोसाई ने कहा कि बागान बंद रहने पर अपर सेक्शन के के श्रमिक चाय पत्ती को छांटने, अलग करने समेत कई प्रकार के काम करते हैं। वे लोग चाहते हैं जल्द बागान खुले। अगर नए मालिक आएंगे तो उनका भी स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो से ये मालिक बागान चला रहे हैं, लेकिन श्रमिकों अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। पहली त्रिपक्षीय बैठक नहीं होने से श्रमिकों को झटका जरूर लगा है। अब उनलोगों को दूसरी बैठक का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी