हाथी के हमले में एक महिला श्रमिक की मौत

बानरहाट के न्यू डुवार्स चाय बागान में हाथी के हमले से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 08:42 PM (IST)
हाथी के हमले में एक महिला श्रमिक की मौत
हाथी के हमले में एक महिला श्रमिक की मौत

संवाद सूत्र, नागराकाटा: हाथी के हमले से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। दूसरी ओर बानरहाट के न्यू डुवार्स चाय बागान इलाके में दिनभर एक हाथियों का झुंड फंसा रहा। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागराकाटा जंगल के उदलाझोड़ा कंपाटमेंट में अचानक हाथी के हमले में सुमित्रा गौड़ (40) की मौत हो गई। वह नागराकाटा चाय बागान के रतन लाइन इलाके की निवासी थी। मिली जानकारी के अनुसार वह जंगल में लकड़ी काटने गई थी। चालसा के रेंजर पल्लव मुखर्जी ने कहा कि मृत्यु की घटना अत्यंत दुखदायक है। मृतक परिवार को वन विभाग के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

दूसरी ओर सात से आठ हाथियों का एक झुंड काफी दिनों से सुरेंद्रनगर, आमबाड़ी, डायना, करबला समेत बानरहाट के कई इलाकों में देखा जा रहा है। हाथियों ने अब तक उत्पात मचाकर करीब 5 से 6 सौ चाय का पौधा नष्ट कर दिया है। न्यू डुवार्स श्रमिक कल्याण अधिकारी सुरजित पाल ने बताया कि हाथियों के लगातार उत्पात के कारण बागान काफी प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी