बानरहाट थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

संवादसूत्र, बानरहाट : जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट थाना के नवनिर्मित नये भवन का उद्घाटन राज्य के मुख्यम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 08:31 PM (IST)
बानरहाट थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
बानरहाट थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

संवादसूत्र, बानरहाट : जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट थाना के नवनिर्मित नये भवन का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। भवन के उद्घाटन के बाद से पुलिस खेमे में खुशी का माहौल है। इसी बीच शुक्रवार रात को स्थानीय विधायक मिताली राय ने थाने का परिदर्शन किया।

बानरहाट थाना सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह तक इस भवन में पूरी तरह से कामकाज प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे लेकर जोर शोर की तैयारी चल रही है। शनिवार को बानरहाट थाना के आईसी के तत्वावधान से नये भवन से थाने का काम शुरू हुआ।

गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी जिले में आयतन के हिसाब से बानरहाट थाने का इलाका विस्तृत है। थाने के कामकाज को उपयुक्त रूप से करने के लिए काफी दिनों से यहां पर भवन की जरूरत थी। मुख्यमंत्री ने अलीपुरद्वार जिले के सफर के दौरान उन्होंने नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया था।

्रइस दिन बानरहाट थाना के आईसी बिपुल सिन्हा ने कहा कि आज नये थाने को साफ किया गया है। थाने में विभिन्न समस्या होने के बावजूद मुख्य समस्या भवन को लेकर थी। यह समस्या का समाधान हो गया है।

chat bot
आपका साथी