मौलानी स्वास्थ्य केंद्र को लेकर प्रशासनिक बैठक

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: मौलानी स्वास्थ्य केंद्र के ढंाचागत विकास कार्य को लेकर प्रशासनिक अधिकारि

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 03:24 PM (IST)
मौलानी स्वास्थ्य केंद्र को लेकर प्रशासनिक बैठक
मौलानी स्वास्थ्य केंद्र को लेकर प्रशासनिक बैठक

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: मौलानी स्वास्थ्य केंद्र के ढंाचागत विकास कार्य को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों व सर्वदलीय प्रतिनिधियों को लेकर एक बैठक की। जिसमें माल महकमा शासक ज्योर्तिमय तांति, जलपाईगुड़ी अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर तारक बर्मन, माल बीडीओ बी शेरपा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ग्राम पंचायत प्रधान मदादेव राय ने कहा कि 31 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे मौलानी इलाके में करीब पांच एकड़ जमीन पर मौलानी स्वास्थ्य केंद्र फैला हुआ है। जिस पर आसपास के हजारों लोग निर्भर रहते हैं। अगर कोई बीमार होता है तो मौलानी स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज के लिए भर्ती कराया जाता है। लेकिन मरीजों को सटीक परिसेवा नहीं मिल पा रही है। लोगों ने कई बार विभिन्न राजनैतिक दलों व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, पर किसी ने आवश्यक कदम नहीं उठाया। यही कारण है कि ग्राम पंचायत प्रधान के बुलावे पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ स्वास्थ्य केंद्र समस्या पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद फैसला लिया गया कि सबसे पहले मौलानी स्वास्थ्य केंद्र के जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाएगा। बैठक के बाद माल महकमा शासक ज्योर्तिमय तांति ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए काफी ज्यादा जमीन उपलब्ध है। अब स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। जलपाईगुड़ी अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर तारक बर्मन ने कहा कि जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के विकास के लिए हर संभव मदद देगी। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

chat bot
आपका साथी