दो दिवसीय छात्र युवा उत्सव शुरू, 300 प्रतियोगी शामिल

संवाद सूत्र, मालबाजार: राज्य के युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार से माल नगरपालिका छात्र-यु

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 05:03 PM (IST)
दो दिवसीय छात्र युवा उत्सव शुरू, 300 प्रतियोगी शामिल
दो दिवसीय छात्र युवा उत्सव शुरू, 300 प्रतियोगी शामिल

संवाद सूत्र, मालबाजार: राज्य के युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार से माल नगरपालिका छात्र-युवा उत्सव शुरू हुआ। इसके तहत सुभाषिनी उच्च बालिका विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उद्घाटन समारोह के दौरान मालबाजार नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन साहा, दीपा सरकार, डिप्टी मजिस्ट्रेट निर्मला बागची, ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी जयंती राय, सुभाषिनी उच्च बालिका विद्यालय शिक्षकगण समेत अन्य उपस्थित थे। उत्सव के दौरान कुल तीन विभागों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच से 40 वर्ष तक के लोग हिस्सा ले सकते थे। आयोजक कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार तीन विभाग में करीब 300 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इस दिन चित्रांकन, कविता पाठ, रवींद्र संगीत, नजरूल संगीत, आधुनिक गीत समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा बुधवार को रवींद्र नृत्य, लोक नृत्य, बांग्ला नाटक व विभिन्न संवाद प्रतियोगियों द्वारा पेश किया जाएगा। बुधवार शाम को ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगी। कार्यक्रम को लेकर छात्रों व युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। युवा कल्याण अधिकारी जयंती राय ने बताया कि क व ख विभाग के अंर्तगत शामिल प्रतियोगिताओं को नगरपालिका तक ही सीमित रखा गया है। ग विभाग के प्रतियोगियों को जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। जो आगामी 30 व 31 जनवरी को जलपाईगुड़ी शहर में आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी