लीड : पार्षद को नहीं बुलाने पर समर्थकों ने किया हमला

दुर्गापुर : काली पूजा के पंडालों का उदघाटन विभिन्न मंत्रियों, मेयर व अन्य नेताओं द्वारा शह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 05:52 PM (IST)
लीड : पार्षद को नहीं बुलाने पर समर्थकों ने किया हमला
लीड : पार्षद को नहीं बुलाने पर समर्थकों ने किया हमला

दुर्गापुर : काली पूजा के पंडालों का उदघाटन विभिन्न मंत्रियों, मेयर व अन्य नेताओं द्वारा शहर के हर इलाके में हो रहा है। लेकिन एक क्लब द्वारा काली पूजा के पंडाल उदघाटन में मेयर को बुलाया गया, लेकिन वार्ड के पार्षद को नहीं बुलाया गया। जिससे आक्रोशित पार्षद के समर्थकों ने क्लब के महासचिव के घर पर हमला किया। जहां रात के समय गाली-गलौज करने के साथ-साथ प्रत्थरबाजी भी की गई, जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। यह घटना दस नंबर वार्ड के दुर्गापुर इस्पातनगरी के ए-जोन अशोक एवेन्यू की है।

जहां रात के समय इलाके के एक नेता अप्पू के साथ कई युवक महासचिव तपन चक्रवर्ती के अशोक एवेन्यू स्थिति आवास पहुंच गए। जहां पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं गाली-गलौज भी की। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची। तपन ने आरोप लगाया कि वे लोग गाली दे रहें थे। वहीं काली पूजा के उदघाटन में मेयर को बुलाने एवं पार्षद को न बुलाने वाली बात से आक्रोशित थे। उन्होंने कहा कि इस्पात एथलेटिक क्लब की ओर से पूजा पंडाल का आयोजन किया गया है, जिसका उदघाटन सोमवार की संध्या हुआ, जहां मेयर दिलीप अगस्ती पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पार्षद को इलाके का समझकर कोई बुलावा पत्र नहीं दिया गया था। यही वजह है कि कुछ लोगों ने हमला किया। इधर पार्षद राजीव बनर्जी ने कहा कि हर जगह पूजा चल रही है, किसी को आमंत्रित करना क्लब का दायित्व है। मेयर पूरे शहर के है, ऐसे में उन्हें बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तपन माकपा के शासनकाल में काफी अत्याचार करते थे। क्लब के आपसी विवाद में यह घटना हुई है।

chat bot
आपका साथी