नागरिक सुविधा शिविर में 170 ने किया आवेदन

आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड बैठक में मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से निण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 07:27 PM (IST)
नागरिक सुविधा शिविर में 170 ने किया आवेदन
नागरिक सुविधा शिविर में 170 ने किया आवेदन

आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड बैठक में मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि हर वार्ड में नागरिक की समस्या जानने के लिए शिविर लगाया जायेगा। इसके तहत विभिन्न वार्डों में नागरिक सुविधा शिविर की शुरूआत कर दी गयी है। सोमवार से वार्ड 27 के रूपकथा सिनेमा हाल परिसर में शिविर की शुरूआत हुई पार्षद दीपक साव की देखरेख में आयोजित शिविर में पहले दिन 170 नागरिकों ने आकर अपनी समस्याएं बतायी और आवेदन किया। पार्षद दीपक साव ने कहा कि मंगलवार को भी यहां शिविर चलेगा। अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी शिविर चलाया जायेगा। यहां से विवरण संग्रह कर निगम मुख्यालय में जमा करा दिया जायेगा। यहां नागरिकों को एक आवेदन फार्म दिया जा रहा है, जिसमें वह अपनी समस्याओं को भरकर जमा दे रहे हैं। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शहर के लाखों नागरिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड में ा पार्षदों के माध्यम से सहायता शिविर लगेगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गरीबों के लिए विभिन्न योजनायें चला रही है, इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है । शिविर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का डाटा कलेक्शन किया जायेगा। विभिन्न नागरिक जिन्हें जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड या अन्य किसी भी सरकारी योजना की सुविधा मिलने में परेशानी हो रही है। वह लोग यहां आकर जानाकारी दर्ज करायेंगे। इसके बाद यह डाटा संबंधित विभाग के पास निगम के माध्यम से भेजा जायेगा। ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी