मिरिक में दो दिवसीय उत्तर बंगाल उत्सव आयोजित

-विभिन्न विभागीय स्टालों को किया गया सम्मानित - स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत पेशकर लोगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 05:39 PM (IST)
मिरिक में दो दिवसीय उत्तर बंगाल उत्सव आयोजित
मिरिक में दो दिवसीय उत्तर बंगाल उत्सव आयोजित

-विभिन्न विभागीय स्टालों को किया गया सम्मानित

- स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत पेशकर लोगों का मनमोह लिया

संसू, मिरिक : स्थानीय पर्यटन केंद्र पर नगरपालिका और महकमा प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय उत्तर बंगाल उत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत पेश कर लोगों का मनमोह लिया। उत्सव में सौरेनी लोक प्रसार के चर्चित हास्य कलाकार महेंद्र बागदास की बेजोड़ प्रस्तुति, मिरिक म्यूजिक मेलोडी और जी सारेगामापा लीटल चैम्प के उप-विजेता प्रीतम आचार्य , फ्रोजन बैंड की ओर से पेश कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुस्कान खेसांग, अंकिता प्रधान, ज्ञानेंद्र गुरुंग ने कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से किय। समारोह में भुजेल विकास बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप खवास, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर डिप्टी मजिस्ट्रेट मृदुल श्रीमोनी , लगानी कामी , दमाई , राई, सार्की बिकास बोरा के चेयरमैन ,पूर्व सभासद फुबी राई आदि विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न विभागीय स्टालों को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी