दार्जीलिंग की हसीन वादियों को देखने बच्चे छुक-छुक ट्रेन से रवाना

रेलवे के एक स्कूल के बच्चों को शनिवार को विश्व धरोहरों में शामिल ट्वॉय ट्रेन का रोमांचक सफर कराया जा रहा है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:57 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:57 PM (IST)
दार्जीलिंग की हसीन वादियों को देखने बच्चे छुक-छुक ट्रेन से रवाना
दार्जीलिंग की हसीन वादियों को देखने बच्चे छुक-छुक ट्रेन से रवाना
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। वाणी मंदिर रेलवे हाई स्कूल सिलीगुड़ी जंक्शन के बच्चे शनिवार को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन (छुक-छुक ट्रेन) से शैक्षणिक भ्रमण पर निकले। विद्यालय के 15 छात्रों और तीन शिक्षकों को लेकर निकली ट्वॉय ट्रेन डीएचआर के निदेशक एमके नर्जरी व एरिया ऑफिसर नरेंद्र मोहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  इस मौके पर डीएचआर के निदेशक नर्जरी ने कहा कि डीएचआर रेलवे का हेरिटेज है। इसका लुत्फ हर कोई उठाना चाहता है। विद्यार्थियों को भी डीएचआर के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से ट्वॉय ट्रेन के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। बताया गया कि इन्हें सुकना स्थित डीएचआर का म्यूजियम भी दिखाया जाएगा। इसके बाद रंगटंग ले जाया जाएगा। रंगटंग में कुछ देर रुकने के बाद फिर से सिलीगुड़ी जंक्शन लाया जाएगा।
  बताया गया कि ये यह विद्यार्थी यात्रा के बाद विद्यालय में आकर अन्य विद्यार्थियों को भी दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे तथा अपनी यात्रा के अनुभवों के बारे में बताएंगे। भ्रमण पर जा रही छात्रा अर्पिता कुंडू ने बताया कि वह पहली बार ट्वॉय ट्रेन की यात्रा करनेवाली है। इसको लेकर वह काफी उत्साहित है। 
chat bot
आपका साथी