ऑनलाइन जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी जीवन प्रमाण पत्र या कहें लाइफ सíटफिकेट जमा कराने के लिए पीएफ काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 08:47 PM (IST)
ऑनलाइन जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
ऑनलाइन जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: जीवन प्रमाण पत्र या कहें लाइफ सíटफिकेट जमा कराने के लिए पीएफ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन ही जीवन प्रमाण पत्र खाताधारक जमा करा सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी सिलीगुड़ी के रीजनल पीएफ कमिश्नर वन मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि देखा जा रहा है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए लोग पीएफ कार्यालय या फिल्ड कार्यालय आ जाते हैं। उनकी लंबी लाइन लग जाती है। जबकि वास्तविकता यह है कि ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। इसके लिए पीएफ विभाग ने मोबाइल स्टोर पर एक ऐप भी जारी किया है। जिससे आसान तरीके से डाउनलोड कर खाताधारक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पीएफ खाताधारकों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता है। नवंबर महीने में भी खाताधारकों को इस प्रमाण पत्र को जमा कराने की आवश्यकता पड़ेगी। इसी के लिए लोग पीएफ कार्यालय आ रहे हैं। जबकि ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे पीएफ कार्यालय में भीड़ तो बढ़ती ही है साथ ही खाताधारकों को भी काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।

टोयोटा अर्बन क्रुशर कार लॉन्च

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: टॉपसेल टोयोटा ने टोयोटा अर्बन क्रुशर कार लॉन्च कर दिया है। शनिवार को एक विशेष समारोह के बीच इस कार को लाच किया गया। इस मौके पर टोयोटा के जोनल मैनेजर सुप्रिया कृष्णार्जुन के साथ-साथ टॉपसेल टोयोटा के निदेशक नितिन खुराना उपस्थित थे। इस कार को शोरूम में डिस्प्ले कर लिया गया है। ग्राहक टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं। खुराना ने संवाददाताओं को बताया है कि 9 आकर्षक रंगों में यह कार उपलब्ध है। इसकी कीमत आठ लाख 44 हजार से शुरू होती है।

chat bot
आपका साथी